WhatsApp new feature macos users can manage chat with unread favourite groups install update-अब इन यूज़र्स के लिए भी आ गया WhatsApp का नया फीचर, चैट स्क्रीन पर ही दिखेंगे तीन नए-नए ऑप्शन


Last Updated:

WhatsApp ने ऐप के लिए 25.22.79 अपडेट जारी किया है. इसमें नया Chat Filter फीचर जोड़ा गया है जिसमें Unread, Favourites और Groups ऑप्शन मिलेगा. जानें कैसे यह अपडेट चैट मैनेजमेंट को आसान बनाता है.

gogole-serarch-btn

अब इन यूज़र्स के लिए आया WhatsApp का नया फीचर, चैट स्क्रीन पर दिखेंगे नए ऑप्शनWhatsApp ने MacOS के लिए नया फीचर पेश किया है.
वॉट्सऐप ने अपने macOS ऐप के लिए नया अपडेट जारी किया है. इस अपडेट में खासतौर पर एक नया Chat Filter फीचर शामिल किया गया है और ये वर्जन अब 25.22.79 हो गया है. इस अपडेट में वॉट्सऐप ने तीन नए फिल्टर दिए हैं, जिसमें Unread, Favourites और Groups का ऑप्शन शामिल है. Unread फिल्टर सिर्फ उन चैट्स को दिखाता है जिनमें अनरीड मैसेज हैं. इससे यूज़र्स आसानी से ये पता लगा सकते हैं कि कौन से मैसेज अभी पढ़ने बाकी हैं.

Favourites फिल्टर की मदद से यूज़र्स अपने ज़रूरी कॉन्टैक्ट्स को मार्क कर सकते हैं और उन्हें जल्दी एक्सेस कर सकते हैं. वहीं Groups फिल्टर सभी ग्रुप चैट्स को एक जगह दिखाता है, जिससे ग्रुप मैसेज ढूंढना आसान हो जाता है. इसके अलावा All ऑप्शन भी दिया गया है, जो सभी चैट्स को डिफॉल्ट व्यू में दिखाता है.

नए फीचर का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यूज़र्स को अपनी चैट्स मैनेज करने में कम समय लगेगा. चाहे ज़रूरी मैसेज हो, ग्रुप चैट्स हों या सिर्फ़ अनरीड मैसेज, अब सब कुछ अलग-अलग कैटेगरी में जल्दी एक्सेस किया जा सकता है. ये सुविधा खासतौर पर उन लोगों के लिए ज़रूरी होगी जिनके पास बहुत सारे ग्रुप्स और कॉन्टैक्ट्स हैं.

आने वाले नए फीचर्स
वॉट्सऐप सिर्फ Mac पर ही नहीं, बल्कि Android और iOS ऐप्स के लिए भी कई नए फीचर्स पर काम कर रहा है. इनमें Record Voice Message फीचर, Writing Help Assistant और Motion Photo Support शामिल हैं.

अपडेट की डिटेल्स
वॉट्सऐप for Mac का ये नया 25.22.79 अपडेट App Store पर उपलब्ध है. इसका फ़ाइल साइज लगभग 21.7MB है. ये फीचर फिलहाल लिमिटेड यूज़र्स तक पहुंची है, लेकिन आने वाले समय में सभी यूज़र्स के लिए उपलब्ध कराई जाएगी. वॉट्सऐप पहले ही iOS और Android पर यह सुविधा दे चुका है और अब Mac ऐप में भी इसे जोड़ा गया है.

authorimg

Afreen Afaq

Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven …और पढ़ें

Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven … और पढ़ें

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
hometech

अब इन यूज़र्स के लिए आया WhatsApp का नया फीचर, चैट स्क्रीन पर दिखेंगे नए ऑप्शन



Source link


Discover more from News Hub

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Referral link

Discover more from News Hub

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading