Gmail users alert AI supported cyber attack target is gmail never do this mistake-Gmail यूज़र्स के लिए बड़ा अलर्ट! AI से हो रहा साइबर अटैक, छोटी सी गलती और चलाने लगेगा आपका अकाउंट


Last Updated:

Gmail यूज़र्स को लेकर Google ने नई चेतावनी जारी की गई है. AI-पावर्ड साइबर अटैक्स तेजी से बढ़ रहे हैं और हैकर्स कॉल और फर्जी मेल के ज़रिए अकाउंट्स को हैक कर रहे हैं. जानें Gmail को सुरक्षित रखने के उपाय.

gogole-serarch-btn

Gmail यूज़र्स के लिए बड़ा अलर्ट! AI से हो रहा साइबर अटैक, छोटी सी गलती और...जीमेल यूज़र्स पर खतरा.
Gmail यूज़र्स के लिए एक अलर्ट जारी किया गया है. AI वाले साइबर अटैक्स में तेजी से बढ़ोतरी देखी जा रही है. ये अटैक्स इतने स्मार्ट तरीके से किए जा रहे हैं कि किसी भी आम यूज़र को आसानी से बेवकूफ़ बनाया जा सकता है. गूगल ने खुद बताया है कि AI अब हैकर्स का नया हथियार बन चुका है, जिससे वो लोगों के अकाउंट्स को कंट्रोल कर सकते हैं और उनकी पूरी डिजिटल लाइफ पर कब्ज़ा कर सकते हैं.

सबसे खतरनाक बात यह है कि इन अटैक्स को अंजाम देना मुश्किल नहीं है. हैकर्स खुद को Google सपोर्ट एग्जीक्यूटिव बताकर कॉल करते हैं और उसके बाद एक फॉलो-अप मेल भी भेजते हैं ताकि यूज़र को शक न हो. ऐसे मेल अक्सर ‘Your account has been compromised’ जैसे मैसेज के साथ आते हैं. जब कोई यूज़र घबराहट में उस लिंक पर क्लिक करता है तो हैकर सिस्टम का बैकडोर खोल लेता है और आसानी से पर्सनल डिटेल्स तक पहुंच जाता है.

Gmail का निशाना बनाए जाने का कारण साफ़ है, ये दुनिया भर के 2 अरब से ज़्यादा यूज़र्स के डिजिटल अकाउंट्स और डेटा से जुड़ा है. एक बार Gmail हैक हो जाने पर बाकी सभी अकाउंट्स का एक्सेस मिल जाता है.

Google ने सुरक्षा के लिए कुछ अहम सलाह दी है:
किसी भी संदिग्ध मेल के लिंक या अटैचमेंट पर क्लिक न करें.
नियमित रूप से पासवर्ड बदलते रहें.
अकाउंट्स को सुरक्षित रखने के लिए Authenticator Apps का इस्तेमाल करें.
जहां मुमकिन हो वहां Passkeys का इस्तेमाल करें.

authorimg

Afreen Afaq

Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven …और पढ़ें

Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven … और पढ़ें

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
hometech

Gmail यूज़र्स के लिए बड़ा अलर्ट! AI से हो रहा साइबर अटैक, छोटी सी गलती और…



Source link


Discover more from News Hub

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Referral link

Discover more from News Hub

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading