Video: रेलवे स्टेशन पर चोरी का नया तरीका, स्प्रे से बेहोश कर सामान लूटकर फरार हुआ शख्स, वीडियो वायरल

Social Media Viral Video: रेलवे स्टेशन, जहां लोग अपने सफर की शुरुआत या अंत करते हैं, अक्सर अपराधियों के लिए एक आसान निशाना बन जाते हैं. हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें एक युवक को स्प्रे से बेहोश कर उसका सामना लूटा गया. ये वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. इस घटना ने एक बार फिर से रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा के मुद्दे को उठा दिया है.
क्या है पूरा मामला?
हालांकि ये घटना कौन से रेलवे स्टेशन की है इसकी कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है. वीडियो में देखा गया है कि एक युवक बेंच पर बैठा हुआ था. फिर एक युवक उसके पास आता है और उससे समय पूछता है. इसके बाद वह युवक अचानक उस व्यक्ति की नाक में कोई स्प्रे मार देता है, जिससे वह बेहोश हो जाता है. बेहोशी की स्थिति में उसका बैग और मोबाइल लूट लिया जाता है.
मेरे भाइयों ध्यान से देखना यह लड़का एक लड़के से टाइम पूछता है फिर उस लड़के के नाक में ऐसा कौन सा स्प्रे मार देता है लड़का बेहोश हो जाता है📢
फिर उस लड़के का बैग मोबाइल लेकर चला जाता है मेरे प्यारे भाइयों आप सबको भी ऐसे लोगों से होशियार रहना चाहिए खासकर स्टेशन पर🤔 pic.twitter.com/6kUzvTDGKg
— mohammad इलाहाबादी 🇮🇳 (@mohammad681650) August 25, 2025
घटना पर लोगों ने गुस्सा जाहिर किया
उस युवक ने इतनी चालाकी से घटना को अंजाम दिया कि किसी को कुछ पता तक नहीं चल पाया. यह घटना एक नए तरह के अपराध का उदाहरण है, जहां अपराधी किसी को स्प्रे से बेहोश कर उसका सामान लूट लेते हैं. स्प्रे में इस्तेमाल किया गया रसायन ऐसा होता है जो व्यक्ति को तुरंत बेहोश कर देता है. इस वीडियो को देखने के बाद लोगों में गुस्सा है. लोग इस तरह के स्प्रे बनाने वाली कंपनी पर सवाल खड़े कर रही है. लोगों ने कहा कि स्प्रे में कुछ भी हो सकता है, जिससे उस युवक की जान को खतरा भी हो सकता था.
ये भी पढ़ें: आवारा कुत्ते और मुर्गे में हुई गला काट लड़ाई, मार देखकर घबरा गए सोशल मीडिया यूजर्स
Discover more from News Hub
Subscribe to get the latest posts sent to your email.