29 साल की उम्र में महाआर्यमन सिंधिया MPCA के सबसे युवा प्रेसिडेंट बने हैं. आइए जानते हैं उन्होंने अपनी पढ़ाई-लिखाई कहां से पूरी की है.


मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (MPCA) की कमान अब एक युवा चेहरे के हाथों में है. सिर्फ 29 साल की उम्र में महाआर्यमन सिंधिया इसके सबसे युवा प्रेसिडेंट बने हैं. वे ग्वालियर के शाही परिवार से ताल्लुक रखते हैं. उनके पिता ज्योतिरादित्य सिंधिया केंद्र सरकार में मंत्री हैं और दादा माधवराव सिंधिया भी MPCA के अध्यक्ष रह चुके हैं. ऐसे में आइए जानते हैं वह कितने पढ़े-लिखे हैं.

महाआर्यमन सिंधिया ने अपनी स्कूली शिक्षा देश के टॉप दून स्कूल, देहरादून से की है. इसके बाद उन्होंने विदेश का रुख किया और येल यूनिवर्सिटी (अमेरिका) से साल 2019 में पॉलिटिकल साइंस और गवर्नमेंट में बैचलर डिग्री हासिल की. फिर लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में समर स्कूल प्रोग्राम का हिस्सा भी रहे, जहां उन्होंने इंटरनेशनल रिलेशंस और अफेयर्स की पढ़ाई की.

अलग-अलग क्षेत्रों में काम का अनुभव

महाआर्यमन ने पढ़ाई के साथ-साथ काम का अनुभव भी लगातार जुटाया. अगस्त 2014 में उन्होंने भूटान के ग्रॉस नेशनल हैप्पीनेस सेंटर में इंटर्नशिप की. इसके बाद उन्होंने कुछ समय के लिए भारत सरकार के वित्त मंत्रालय में भी काम किया. फिर 2015 में उन्होंने लंदन के क्रिस्टीज में काम किया, फिर 2016 में नई दिल्ली के UIDAI (आधार कार्ड अथॉरिटी) में योगदान दिया. 2017 में उन्होंने सॉफ्टबैंक और 2018 में न्यूयॉर्क के मैक्रो एडवाइजरी पार्टनर्स के साथ अनुभव हासिल किया.

यह भी पढ़ें- एजुकेट गर्ल्स को मिला रेमन मैग्सेसे​, ​​जानें कौन हैं गांव की बेटियों को शिक्षा का उजाला देने ​वालीं स​फीना हुसैन​

इनके अलावा साल 2019 से 2021 तक वह मुंबई में BCG (Boston Consulting Group) में एसोसिएट रहे. इसके बाद उन्होंने पारिवारिक बिजनेस और नए स्टार्टअप्स की ओर ध्यान दिया. वह अंडरसाउंड्स एंटरटेनमेंट और जय विलास पैलेस के डायरेक्टर बने. साल 2022 में उन्होंने टेक स्टार्टअप्स भी लॉन्च किए. यानी टेक्नोलॉजी और बिजनेस की दुनिया में भी उन्होंने कदम मजबूती से बढ़ाए.

क्रिकेट से जुड़ाव

साल 2022 में महाआर्यमन ने ग्वालियर डिवीजन क्रिकेट एसोसिएशन (GDCA) के वाइस प्रेसिडेंट के रूप में शुरुआत की. इसी साल वे MPCA के लाइफटाइम मेंबर बने. साल 2024 में उन्होंने मध्य प्रदेश T20 लीग की शुरुआत की, जिसने प्रदेश के युवा क्रिकेटरों को एक नया मंच दिया.

यही पहल उनके क्रिकेट प्रेम और मैनेजमेंट की समझ को साफ दिखाती है. अब वे MPCA के प्रेसिडेंट बन गए. रिपोर्ट्स के अनुसार क्रिकेट एसोसिएशन का अध्यक्ष बनने के लिए किसी खास डिग्री की जरूरत नहीं होती है.

यह भी पढ़ें- एजुकेट गर्ल्स को मिला रेमन मैग्सेसे​, ​​जानें कौन हैं गांव की बेटियों को शिक्षा का उजाला देने ​वालीं स​फीना हुसैन​

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link


Discover more from News Hub

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Referral link

Discover more from News Hub

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading