Varanasi Lucknow meerut Bullion Market 26 august 24 carat gold rate hike 625 rupee and silver rate down 1000 rupee – Uttar Pradesh News


Last Updated:

Gold Silver Price Today:वाराणसी सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष संतोष कुमार अग्रवाल ने बताया कि सोना की कीमतों में लगातार उतार चढ़ाव बना हुआ है.वहीं चांदी अब नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचकर गिरने लगी है.ऐसे में उम्मीद जत…और पढ़ें

gogole-serarch-btn

सोने की चमक बढ़ी, चांदी 1000 फिसला, वाराणसी-लखनऊ में चेक करिए कीमतसोने की कीमतों में उछाल
वाराणसी. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत में उतार चढ़ाव देखा जा रहा है. इसका असर सीधे तौर पर घरेलू बाजार पर है. 26 अगस्त को सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में फिर तेजी आई है. यूपी के राजधानी लखनऊ से लेकर वाराणसी और मेरठ तक इसके भाव बढ़े है. मंगलवार लखनऊ में सोना 625 रुपये प्रति 10 ग्राम तक उछला है. वहीं चांदी के भाव में कमी देखी गई है.

26 अगस्त को वाराणसी (Varanasi) के सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने की कीमत 550 रुपये प्रति 10 ग्राम उछाल के बाद 102210 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. वहीं 25 अगस्त को इसका भाव 101660 रुपये था. वाराणसी के अलावा बात राजधानी लखनऊ की करें तो वहां आज सोना 625 रुपये तेजी के बाद 1,03,735 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. इसके अलावा मेरठ के सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने का भाव 1,03,745 रुपये प्रति 10 ग्राम है.

22 कैरेट में 500 रुपये का उछाल
बात 22 कैरेट सोने की करें तो वाराणसी के सर्राफा बाजार में मंगलवार को उसकी कीमत 500 रुपये चढ़कर 93700 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. इसके पहले 25 अगस्त को इसका भाव 93200 रुपये था. वहीं आज सर्राफा मंडी में 18 कैरेट सोने की कीमत 410 रुपये के तेजी के बाद 76670 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई.चांदी अब फिसला
सोने के अलावा बात चांदी के कीमत की करें तो आज उसकी कीमत फिसली है.1000 रुपये प्रति किलो गिरावट के बाद चांदी 1,20,000 रुपये प्रति किलो पहुंच गया. इसके पहले 25 अगस्त को इसकी कीमत 1,21,000 रुपये प्रति किलो थी.

रिकॉर्ड स्तर से चांदी गिरना शुरू
वाराणसी सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष संतोष कुमार अग्रवाल ने बताया कि सोना की कीमतों में लगातार उतार चढ़ाव बना हुआ है.वहीं चांदी अब नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गिरने लगी है.ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है आने वाले समय में चांदी की कीमत थोड़ी और गिर सकती है.

authorimg

Rakesh Singh

Rakesh Singh is a chief sub editor with 14 years of experience in media and publication. International affairs, Politics and agriculture are area of Interest. Many articles written by Rakesh Singh published in …और पढ़ें

Rakesh Singh is a chief sub editor with 14 years of experience in media and publication. International affairs, Politics and agriculture are area of Interest. Many articles written by Rakesh Singh published in … और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homebusiness

सोने की चमक बढ़ी, चांदी 1000 फिसला, वाराणसी-लखनऊ में चेक करिए कीमत



Source link


Discover more from News Hub

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Referral link

Discover more from News Hub

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading