तैयार हो गई पहली e Vitara, जानें कितनी होगी मारुति की पहली इलेक्ट्रिक कार की कीमत


नई दिल्ली. मारुति सुजुकी ने गुजरात के हंसलपुर प्लांट में e विटारा इलेक्ट्रिक SUV का प्रोडक्शन ऑफिशियली शुरू कर दिया है. यह ब्रांड की पहली इलेक्ट्रिक पेशकश न केवल भारत में बेची जाएगी, बल्कि करीब 100 अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी एक्सपोर्ट की जाएगी. नई मारुति e विटारा को ऑटो एक्सपो 2025 में पेश किया गया था. इसके बाद से ही बायर्स को इसके लॉन्च का इंतजार है. लॉन्च से पहले ही इस कार के लिए मार्केट में काफी बज क्रिएट हो चुका है. इसका बड़ा कारण है कि ये कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार है. टाटा और महिंद्रा जैसे ब्रांड्स भारत में अपना काफी बड़ा इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो तैयार कर चुके हैं.

दो बैटरी पैक ऑप्शंस
मारुति ई विटरा दो बैटरी पैक ऑप्शंस के साथ उपलब्ध होगी – 61.1kWh और 48.8kWh. दोनों ऑप्शंस, एक सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर के साथ मिलकर, एक बार चार्ज करने पर 500 किमी की रेंज देने का दावा करते हैं. इसके अलावा, बैटरी को DC फास्ट चार्जर के जरिए 50 मिनट में शून्य से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है.

तीन वेरिएंट्स में उपलब्ध
2025 ई-विटारा तीन वेरिएंट्स में उपलब्ध होगी, जिनके नाम हैं डेल्टा, ज़ेटा, और अल्फा. ग्राहक 10 कलर की रेंज से चुन सकते हैं, जिनमें शामिल हैं ओपुलेंट रेड, ब्लूइश ब्लैक, आर्कटिक व्हाइट, ग्रैंड्योर ग्रे, स्प्लेंडिड सिल्वर, नेक्सा ब्लू, और ड्यूल-टोन शेड्स जिनमें लैंड ब्रीज़ ग्रीन, स्प्लेंडिड सिल्वर, ओपुलेंट रेड, और आर्कटिक व्हाइट शामिल हैं, सभी ब्लूइश ब्लैक रूफ के साथ.

ये फीचर्स भी होंगे मौजूद
अपकमिंग मारुति सुजुकी e विटारा की प्रमुख फीचर्स में शामिल होंगे LED प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, इलेक्ट्रिक सनरूफ, ADAS सूट, 360-डिग्री कैमरा, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, वायरलेस मोबाइल चार्जर, ड्राइव मोड्स, सात एयरबैग्स, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, ड्यूल 10-इंच स्क्रीन, 18-इंच अलॉय व्हील्स, फॉग लाइट्स, और तीन-पॉइंट LED DRLs और टेल लाइट्स.

कितनी होगी कीमत?
कंपनी ने अभी तक इस कार की ऑफिशियल कीमत की घोषणा नहीं की है. अगले महीने यानी सितंबर 2025 में इसकी कीमत से पर्दा उठ सकता है. संभावित कीमत की बात करें तो माना जा रहा है ये 20 लाख से 25 लाख की प्राइस रेंज के बीच लॉन्च की जा सकती है.



Source link


Discover more from News Hub

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Referral link

Discover more from News Hub

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading