Vivo T4 Pro launching this week in india price and specification leaked ahead know expectation, लॉन्चिंग से पहले ही सामने आई Vivo T4 Pro की कीमत, कई खास बातों का भी हुआ खुलासा

Vivo T4 Pro भारत में कल लॉन्च होगा. लॉन्चिंग से पहले कई डिटेल सामने आ गई है. फोन में 6,500mAh बैटरी, Snapdragon 7 Gen 4 प्रोसेसर, 50 मेगापिक्सल डुअल कैमरा जैसे फीचर्स मिलेंगे. जानिए कितनी हो सकती है फोन की कीमत…और पढ़ें

सबसे पहले बात करें डिस्प्ले की तो नए फोन वीवो T4 Pro में क्वाड कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिलेगा. परफॉर्मेंस के लिए इसमें Qualcomm Snapdragon 7 Gen 4 प्रोसेसर दिया जाएगा. यही प्रोसेसर हाल ही में Vivo V60 5G में भी देखने को मिला था.
फोन की सबसे खास बात इसकी दमदार बैटरी है. फोन में 6,500mAh की बैटरी दी जाएगी जो 90W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी. यानी बैटरी लाइफ लंबी होगी और चार्जिंग भी काफी तेज़ होने वाली है. फोन काफी पतला होगा जिसकी मोटाई सिर्फ 7.5mm और वजन 192 ग्राम है. साथ ही यह फोन IP68 और IP69 रेटिंग के साथ आएगा, यानी यह धूल और पानी से सुरक्षित रहेगा और लगभग 1.5 मीटर पानी में 30 मिनट तक खराब नहीं होगा.
लॉन्च से पहले कीमत आई सामने…
कीमत की बात करें तो वीवो T4 Pro की कीमत 25,000 रुपये से 30,000 रुपये के बीच हो सकती है. इस प्राइस रेंज में ये फोन OnePlus Nord 5, iQOO Neo 10R और Motorola के फोन को को कड़ी टक्कर देगा.
Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven …और पढ़ें
Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven … और पढ़ें
Discover more from News Hub
Subscribe to get the latest posts sent to your email.