these apple iphones will stop getting new software update ios 26 see list and check your phone do this now-इन 11 iPhones को नहीं मिलेगा नया सॉफ्टवेयर अपडेट, लिस्ट में चेक करें अपना फोन, करने होंगे ये 3 काम


हाइलाइट्स11 आईफोन हैं जिन्हें iOS 26 अपडेट से बाहर कर दिया गया है.बिना लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपडेट के डिवाइस को नए फीचर्स नहीं मिलते हैं.iPhone इस लिस्ट में आता है तो कुछ समय बाद आपको इसे अपग्रेड करना होगा.

ऐपल ने अपने अगले बड़े सॉफ्टवेयर अपडेट iOS 26 का रोडमैप जारी कर दिया है. इस बार कंपनी ने कुछ पुराने iPhones को सपोर्ट लिस्ट से बाहर कर दिया है, यानी ये डिवाइस अब नए अपडेट नहीं पाएंगे. इसका मतलब है कि इन आईफोन पर अब iOS 26 के नए फीचर्स और आगे आने समय में सिक्योरिटी पैच उपलब्ध नहीं कराए जाएंगे. कुल मिलाकर 11 आईफोन हैं जिन्हें iOS 26 अपडेट से बाहर कर दिया गया है. आइए जानते हैं कि लिस्ट में कौन-कौन से आईफोन शामिल हैं. इसमें iPhone X, XR, XS, XS Max, iPhone 8 और 8 Plus जैसे मॉडल शामिल हैं.

इसके अलावा iPhone 7, 7 Plus, iPhone 6s, 6s Plus और पहला iPhone SE भी अब सपोर्ट लिस्ट से हटा दिए गए हैं. यानी SE के पुराने वर्ज़न (2nd Gen से पहले) भी अब iOS 26 का हिस्सा नहीं होंगे. इन सभी डिवाइसेज़ को अब उनके आखिरी iOS वर्ज़न पर ही रहना होगा.

ये भी पढ़ें-अगर लैपटॉप के साथ आप भी करते हैं ये गलतियां तो कुछ दिन में हो जाएगा कबाड़! हमेशा रखें ध्यान

ये बदलाव काफी अहम है क्योंकि ऐपल आमतौर पर अपने iPhones को 5-6 साल तक सॉफ्टवेयर सपोर्ट देता है. उसके बाद पुराने मॉडल धीरे-धीरे अपडेट साइकिल से बाहर कर दिए जाते हैं.

बिना अपडेट के इन डिवाइस को नए फीचर्स नहीं मिलेंगे. इतना ही नहीं आने वाले समय में ऐप कम्पैटिबिलिटी पर भी असर पड़ेगा. कई ऐप डेवलपर्स नए iOS वर्ज़न के हिसाब से अपने ऐप ऑप्टिमाइज़ करते हैं, जिससे पुराने iPhones पर कई ऐप काम करना बंद कर सकते हैं. साथ ही सिक्योरिटी अपडेट न मिलने से बैंकिंग या ऑनलाइन पेमेंट जैसे काम भी रिस्क पर आ सकते हैं.

अगर आपका iPhone इस लिस्ट में आता है तो कुछ समय बाद आपको इसे अपग्रेड करने के बारे में सोचना जरूरी है. अभी मार्केट में iPhone 15 सीरीज़ उपलब्ध है, वहीं iPhone 16 सीरीज़ इसी महीने लॉन्च होने वाली है. ये डिवाइस लंबे समय तक सॉफ्टवेयर सपोर्ट के साथ मिलेंगे.

ये भी पढ़ें- लैपटॉप, कंप्यूटर की तरह मोबाइल चार्जर में क्यों नहीं होती है 3 पिन? पैसे बचाती है कंपनियां या है कोई लॉजिक

नया नहीं लेना तो कर लें ये काम
हालांकि, अगर आप फिलहाल अपने पुराने iPhone को ही इस्तेमाल करना चाहते हैं तो सावधानी बरतें. टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन ऑन रखें, ऐप्स को रेगुलर अपडेट करें और अपने डेटा का बैकअप बनाकर रखें. इससे आप बिना अपडेट वाले iPhone को भी कुछ समय तक सुरक्षित और इस्तेमाल करने लायक बना पाएंगे.

Tags: Apple Latest Phone



Source link


Discover more from News Hub

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Referral link

Discover more from News Hub

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading