google Pixel 10a may dissapoint users because of this reason features leaked-लीक हुए Google Pixel 10a के फीचर्स, फैंस को नाखुश कर सकती है ये बात, जल्द हो सकती है लॉन्चिंग


Last Updated:

लीक हुए Google Pixel 10a के फीचर्स, फैंस को नाखुश कर सकती है ये बातगूगल पिक्सल 10a के फीचर लीक हुए हैं.
Google ने हाल ही में अपना Pixel 10 सीरीज़ लॉन्च किया है, जिसमें Pixel 10, Pixel 10 Pro, Pixel 10 Pro XL और Pixel 10 Pro Fold शामिल हैं. ये सभी स्मार्टफोन नए Tensor G5 चिपसेट पर चलते हैं. लेकिन अब चर्चा Pixel 9a के सक्सेसर फोन Pixel 10a की, जिसके स्पेसिफिकेशन्स लीक हो चुके हैं. मिली जानकारी से लगता है कि ये फोन उम्मीद के मुताबिक बड़ा अपग्रेड नहीं लेकर आएगा. लीक्स बताते हैं कि Pixel 10a ज़्यादातर स्पेसिफिकेशन्स में Pixel 9a जैसा ही होगा. पुराने चिपसेट और लिमिटेड अपग्रेड्स को देखते हुए यह फोन शायद उन लोगों को निराश कर सकता है जो एक सस्ते लेकिन दमदार Pixel फोन का इंतजार कर रहे थे.

टिप्स्टर MysticLeaks के मुताबिक Pixel 10a में पिछले साल का Tensor G4 चिपसेट दिया जाएगा. यही चिपसेट Pixel 9 सीरीज़ और Pixel 9a में भी इस्तेमाल हुआ था. गूगल आमतौर पर अपनी Pixel a-series में फ्लैगशिप चिपसेट देता है ताकि किफायती दाम में प्रीमियम परफॉर्मेंस मिल सके. लेकिन इस बार कंपनी अपने इस फिलॉसफी से हटती दिख रही है.

वहीं, AI फीचर्स की बात करें तो Pixel 10a में Google का नया Magic Cue टूल शामिल नहीं होगा. ये टूल Pixel 10 सीरीज़ में पेश किया गया है और AI की मदद से यूजर्स को उनके ऐप्स, ईमेल्स और नोटिफिकेशन से तुरंत जरूरी जानकारी निकालकर दिखाता है. इस फीचर की कमी Pixel 10a को बाकी फ्लैगशिप मॉडलों से अलग कर सकती है.

Pixel 9a को Google ने पिछले साल मार्च में पेश किया था और अप्रैल में इसे मार्केट में उपलब्ध कराया था. ऐसे में उम्मीद है कि Pixel 10a भी इसी टाइमलाइन को फॉलो करेगा.

authorimg

Afreen Afaq

Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven …और पढ़ें

Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven … और पढ़ें

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
hometech

लीक हुए Google Pixel 10a के फीचर्स, फैंस को नाखुश कर सकती है ये बात



Source link


Discover more from News Hub

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Referral link

Discover more from News Hub

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading