Apple iphone fold big update revealed launch date specification and price expected in 2026-Apple के पहले फोल्डेबल iPhone की सबसे जरूरी डिटेल लीक, सामने आई लॉन्चिंग डेट और कीमत भी…

Apple iPhone Fold को लेकर कुछ नई रिपोर्ट सामने आई हैं. मिला जानकारी के मुताबिक फोन में 7.8-इंच की इनर डिस्प्ले, चार कैमरे और Touch ID पावर बटन जैसे फीचर मिलेंगे. साथ भी फोल्डेबल आईफोन की कीमत का भी खुलासा किया …और पढ़ें

खास बात ये है कि इनर डिस्प्ले क्रीज़-फ्री होगी, यानी फोल्ड के निशान नज़र नहीं आएंगे. इसे बनाने के लिए ऐपल एक लेज़र ड्रिल्ड मेटल-डिस्प्ले प्लेट का इस्तेमाल करेगा, जो डिस्प्ले पर पड़ने वाले स्ट्रेस को समान रूप से बांटेगा.
कितनी हो सकती है कीमत?
पिछली रिपोर्ट के मुताबिक iPhone Fold की कीमत भारत में 2,00,000 रुपये से ज्यादा हो सकती है. अगर ऐसा हुआ, तो ये Samsung Galaxy Z Fold 7 से काफी महंगा होगा. हालांकि, Apple अपने पहले फोल्डेबल फोन के साथ कोई गलती नहीं करना चाहेगा. इसलिए कंपनी का टारगेट होगा कि ये डिवाइस पूरी तरह से परफेक्ट निकले और सैमसंग को फोल्डेबल सेगमेंट में कड़ी टक्कर दे.
Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven …और पढ़ें
Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven … और पढ़ें
Discover more from News Hub
Subscribe to get the latest posts sent to your email.