Apple iPhone 15 price slash on amazon buy powerful iphone on discount of rupees 13000-ऐपल फैंस की बल्ले-बल्ले, खूब सस्ते में मिल रहा है iPhone 15, ऑफर देख खत्म न हो जाए स्टॉक


Last Updated:

ऐपल फैंस के लिए अच्छी खबर है. ऐसा इसलिए क्योंकि अमेज़न पर iPhone 15 को सस्ते में उपलब्ध कराया जा रहा है. यहां से आईफोन 15 को 10 हज़ार से ज्यादा की छूट पर खरीदा जा सकता है.

gogole-serarch-btn

ऐपल फैंस की बल्ले-बल्ले, खूब सस्ता मिल रहा है iPhone 15, खत्म न हो जाए स्टॉकiPhone 15 पर मिल रहा है डिस्काउंट.
अगर आप लंबे समय से iPhone 15 खरीदने का प्लान बना रहे थे, तो अब आपके पास एक शानदार मौका है. अमेज़न पर इस समय iPhone 15 पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है. कंपनी ने इस डिवाइस पर 13,310 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट दे रही है. छूट के बाद ये फोन पहले से कहीं ज्यादा बजट-फ्रेंडली हो गया है.

ऐपल की ऑफिशियल वेबसाइट से मिली जानकारी के मुताबिक iPhone 15 की कीमत फिलहाल 69,900 रुपये में लिस्टेड है. वहीं, Amazon पर यही डिवाइस सिर्फ 56,590 रुपये में उपलब्ध है. यानी ग्राहक इसपर सीधे 13,310 की बचत कर सकते हैं.

इतना ही नहीं, अगर आप अपना पुराना स्मार्टफोन एक्सचेंज करते हैं, तो आपको अडिशनल डिस्काउंट भी मिल सकता है. हालांकि ये सभी ऑफर कब तक रहेंगे इस बात की जानकारी नहीं है. इसलिए फोन खरीदने से पहले अमेज़न पर ध्यान से सभी डिस्काउंट को देख लें और कैलकूलेट कर लें कि आपको किस बैंक ऑफर पर डिस्काउंट मिल सकता है. आइए एक नज़र आईफोन 15 के फीचर्स पर डाल लेते हैं.

iPhone 15 के स्पेसिफिकेशंस
Apple iPhone 15 में 6.1-इंच का XDR OLED डिस्प्ले मिलता है, जो 1179 x 2556 पिक्सल रेजोलूशन के साथ आता है. ये स्क्रीन Dolby Vision और HDR10 सपोर्ट करती है और 2000 nits तक की पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है, जिससे धूप में भी डिस्प्ले साफ नजर आता है.

परफॉर्मेंस के लिए इसमें Apple का A16 Bionic चिपसेट दिया गया है, जिसे 6GB RAM और 512GB तक की इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है. पावर के लिए इस आईफोन में 3349mAh की बैटरी मौजूद है, जो वायरलेस और रिवर्स-वायर्ड चार्जिंग दोनों को सपोर्ट करती है.

कैमरा सेटअप की बात करें तो iPhone 15 में बैक पैनल पर डुअल कैमरा दिया गया है. इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस शामिल है. वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है, जो हाई-क्वालिटी फोटोज़ क्लिक कर देता है.

authorimg

Afreen Afaq

Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven …और पढ़ें

Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven … और पढ़ें

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
hometech

ऐपल फैंस की बल्ले-बल्ले, खूब सस्ता मिल रहा है iPhone 15, खत्म न हो जाए स्टॉक



Source link


Discover more from News Hub

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Referral link

Discover more from News Hub

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading