car loan interest rates processing fee and emi see the bank list sabse sasta car loan – Car Loan: पीएनबी से लेकर HDFC बैंक तक, सबसे सस्ता कार लोन कहां? देखिए बैंकों की पूरी लिस्ट


Car Loan Interest Rates: फेस्टिव सीजन में कार खरीदने के लिए हमेशा बेहतर माना जाता है. इसी मौके पर पब्लिक सेक्टर और प्राइवेट बैंक ग्राहकों को लुभाने के लिए कार लोन पर खास ऑफर दे रहे हैं. इन ऑफर में जीरो प्रोसेसिंग फीस, आसान रीपेमेंट ऑप्शन और बेहतर क्रेडिट स्कोर वालों को डिस्काउंटेड ब्याज दर शामिल हैं. अगर आप भी नई कार खरीदने की सोच रहे हैं तो आइए जानते हैं कि किस बैंक में सबसे सस्ता कार लोन मिल रहा है?

बैंकबाजार डॉट कॉम के आंकड़ों के अनुसार, 10 लाख रुपये के कार लोन (5 साल की अवधि) पर ब्याज दरें 7.80 फीसदी से शुरू होकर 9.99 फीसदी तक जा रही हैं. हालांकि, ये दरें ग्राहक की आय और क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करती हैं.

पब्लिक सेक्टर बैंकों की ब्याज दरें और EMI
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) – 7.80 फीसदी ब्याज, EMI 20,181 रुपये
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया – 7.90 फीसदी ब्याज, EMI 20,229 रुपये
केनरा बैंक – 8.25 फीसदी ब्याज, EMI 20,396 रुपये
बैंक ऑफ बड़ौदा – 8.40 फीसदी ब्याज, EMI 20,468 रुपये
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) – 9.00 फीसदी ब्याज, EMI 20,758 रुपये

प्राइवेट बैंकों की ब्याज दरें और EMI
आईडीबीआई बैंक – 8.30 फीसदी ब्याज, EMI 20,420 रुपये
एक्सिस बैंक – 8.90 फीसदी ब्याज, EMI 20,710 रुपये
आईसीआईसीआई बैंक – 9.15 फीसदी ब्याज, EMI 20,831 रुपये
एचडीएफसी बैंक – 9.40 फीसदी ब्याज, EMI 20,953 रुपये
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक – 9.99 फीसदी ब्याज, EMI 21,242 रुपये

कहां मिलेगा फायदा?
जो ग्राहक कम ईएमआई पर लोन चाहते हैं, उनके लिए पंजाब नेशनल बैंक और यूनियन बैंक जैसे पब्लिक सेक्टर बैंक ज्यादा किफायती साबित हो सकते हैं. वहीं, प्राइवेट बैंकों में ब्याज दर थोड़ी ज्यादा है. इसलिए लोन लेने से पहले बैंक वेबसाइट्स और लोन एग्रीगेटर प्लेटफॉर्म पर तुलना करना फायदेमंद रहेगा.



Source link


Discover more from News Hub

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Referral link

Discover more from News Hub

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading