Raksha Bandhan Muhurat 2025: रक्षाबंधन पर राखी बांधने के 2 शुभ मुहूर्त, यहां जान लें पूरी विधि

Raksha Bandhan 2025: भारतवर्ष में वैसे तो साल भर कई तरह के पर्व और त्योहार मनाए जाते हैं, लेकिन रक्षाबंधन का अलग ही महत्व होता है. इस साल रक्षाबंधन 9 अगस्त 2025 को है. इस दिन कुछ जगह पर बहन-भाई तब तक व्रत रहते हैं जब तक राखी बांधने का कार्य पूरा न हो जाए, साथ ही सबसे पहले भगवान को राखी बांधी जाती है उसके बाद भाई को.
इस साल रक्षाबंधन पर भद्रा का साया नहीं है. ऐसे में बहनों को राखी बांधने के लिए दो शुभ मुहूर्त मिलेंगे. आइए जानते हैं रक्षाबंधन पर राखी बांधने का मुहूर्त कब से कब तक है.
रक्षाबंधन पर राखी बांधने के 2 शुभ मुहूर्त
- पहला मुहूर्त – रक्षाबंधन पर राखी बांधने के लिए सुबह सुबह 05 बजकर 47 मिनट से दोपहर 01 बजकर 24 मिनट तक शुभ मुहूर्त रहेगा. बहनों को राखी बांधने के लिए 7 घंटे से ज्यादा का समय मिलेगा.
- दूसरा मुहूर्त – वहीं जो लोग प्रदोष काल में राखी बांधते हैं वह रात 7 बजकर 06 मिनट से रात 8 बजकर 26 मिनट तक राखी बांध सकते हैं. ये लाभ का चौघड़िया होगा.
राखी या रक्षासूत्र कैसा होना चाहिए ?
- रक्षासूत्र तीन धागों का होना चाहिए
- लाल और पीला धागा हो तो बेहद शुभ
- मेटल की राखी लेने से बचें
- ऊं या दूसरे धार्मिक चिन्ह् वाली राखियां नहीं लेना चाहिए, क्योंकि इसे पहनने के बाद शुद्धता रखना आवश्यक है. ऐसा न होने पर दोष लगता है.
कैसी हो राखी की थाली ?
रक्षाबंधन पर राखी की थाल में चावल, रोली, कलश, नारियल, दीपक, रक्षासूत्र या राखी, मिठाई, छोटे भाई को देने के लिए भेंट भी रखें.
राखी बांधने की पूरी विधि
- रक्षा सूत्र और पूजा की थाल सबसे पहले भगवान को समर्पित करें.
- इसके बाद भाई को पूर्व या उत्तर की तरफ मुंह करवाकर बैठाएं.
- पहले भाई को हाथ में नारियल दें, तिलक लगाएं, फिर रक्षा सूत्र बांधें और राखी बांधने का मंत्र बोलें, फिर आरती करें
- फिर मिठाई खिलाकर भाई की मंगल कामना करें
- रक्षासूत्र बंधने के समय भाई तथा बहन का सर खुला नहीं होना चाहिए
- रक्षा बंधवाने के बाद माता पिता और गुरु का आशीर्वाद लें, उसके बाद बहन को सामर्थ्य के अनुसार उपहार दें
- उपहार मैं ऐसी वस्तुएं दे जो दोनों के लिए मंगलकार हो,काले वस्त्र या नुकीली वस्तु न दें.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Discover more from News Hub
Subscribe to get the latest posts sent to your email.