Budh Nakshatra Parivartan: नागपंचमी पर बुध बदलेंगे चाल, शनि के नक्षत्र में बैठकर इन 3 राशियों को करेंगे मालामाल


Budh Nakshatra Parivartan
Image Source : SORA AI
बुध नक्षत्र परिवर्तन

Budh Nakshatra Parivartan: बुध ग्रह नागपंचमी के पावन अवसर पर अश्लेषा नक्षत्र से निकलकर शनि के पुष्य नक्षत्र में गोचर कर जाएंगे। बुध का शनि के नक्षत्र में प्रवेश करना कुछ राशियों के लिए बेहद शुभ साबित हो सकता है। इन राशियों को जीवन के अलग-अलग क्षेत्रों में सफलता प्राप्त होगी। इसके साथ ही सेहत के लिहाज से भी बुध का गोचर करना इन राशियों के लिए सुखद हो सकता है। आइए जानते हैं इन राशियों के बारे में। 

मिथुन राशि 

बुध ग्रह आपकी ही राशि के स्वामी हैं और नक्षत्र परिवर्तन के बाद आपके जीवन में कई शुभ बदलाव ला सकते हैं। आपको आर्थिक लाभ बुध की चाल बदलने से हो सकता है। अगर एलर्जी की समस्या से जूझ रहे थे तो बुध का यह परिवर्तन स्वास्थ्य में सकारात्मक बदलाव ला सकता है। घर के लोगों के साथ अच्छा समय बिताने का मौका भी इस राशि के जातकों को प्राप्त होगा और कहीं घूमने का प्लान भी बन सकता है। कारोबार से जुड़ी जो योजनाएं अभी तक आगे बढ़ नहीं पा रही थीं उन्हें अब गति मिल सकती है। प्रेम संबंधों में भी आपको सकारात्मक बदलाव दिखेंगे। मीडिया और फिल्म जगत से जुड़े लोगों को बड़ी सफलता हाथ लग सकती है। आर्थिक पक्ष में मजबूत आएगी।

तुला राशि 

तुला राशि के जातकों को बुध के नक्षत्र परिवर्तन से करियर क्षेत्र में आशातीत लाभ हो सकता है। बुध आपको मनचाही जगह पर नौकरी दिला सकते हैं। जो लोग सरकारी क्षेत्रों में जॉब पाने के लिए पढ़ाई कर रहे हैं उनके लिए भी समय अनुकूल साबित होगा। इस राशि के कारोबारी काम के सिलसिले में यात्राएं करेंगे और ये यात्राएं शुभ फलदायक भी सिद्ध हो सकती हैं। कार्यक्षेत्र में सीनियर्स की मदद से आपके कई कार्य बनेंगे। अगर आप तकनीकी क्षेत्र से जुड़े हैं तो आपके कार्य की सराहना हो सकती है। अपने करीबी रिश्तेदारों का सहयोग इस राशि के जातकों को जीवन के हर क्षेत्र में प्राप्त होगा। 

मीन राशि 

बुध के नक्षत्र परिवर्तन करने से आपकी एकाग्रता में सुधार देखने को मिलेगा। काम और पढ़ाई में इस राशि के जातकों का फोकस बढ़ेगा जिससे करियर और शिक्षा दोनों ही क्षेत्रों में आप सफल हो सकते हैं। अपनी तार्किक क्षमता से आप समाज में अपनी अलग पहचान बना सकते हैं। धन-धान्य से जुड़े जो मुद्दे बीते समय में आपको परेशान कर रहे थे उनका हल आपको मिल सकता है। इस राशि के जातकों को धन संचय करने के भी अच्छे मौके बुध के नक्षत्र परिवर्तन के बाद मिलेंगे। आपके प्रेम संबंधों में भी सकारात्मक बदलाव बुध की चाल बदलने से आ सकते हैं। 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है। इंडिया टीवी एक भी बात की सत्यता का प्रमाण नहीं देता है।)

यह भी पढ़ें:

इन 5 राशियों पर चल रही है शनि साढ़े साती और ढैय्या, सावन खत्म होने से पहले जरूर कर लें ये उपाय

मंगल का शत्रु राशि में गोचर: इन 3 राशियों को मिलेगा धन-लाभ तो इनके लिए खतरे की घंटी!



Source link


Discover more from News Hub

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Referral link

Discover more from News Hub

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading