हर बार पेट दर्द गैस की वजह से नहीं होता, ये 6 कारण भी कर सकते हैं परेशान


पथरी: अगर आपके पेट के दाईं ऊपरी हिस्से में अचानक तेज दर्द हो रहा है, तो ये पथरी हो सकती है यह दर्द खाने के बाद और तेज हो जाता है. पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द, उल्टी, पसीना आना

पथरी: अगर आपके पेट के दाईं ऊपरी हिस्से में अचानक तेज दर्द हो रहा है, तो ये पथरी हो सकती है यह दर्द खाने के बाद और तेज हो जाता है. पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द, उल्टी, पसीना आना

अपेंडिसाइटिस: पेट के दाहिने निचले हिस्से में अचानक तेज दर्द हो और चलने या खांसने से और बढ़ जाए, तो यह अपेंडिक्स में सूजन का संकेत हो सकता है. भूख कम लगना, मतली, बुखार के साथ दर्द होना.

अपेंडिसाइटिस: पेट के दाहिने निचले हिस्से में अचानक तेज दर्द हो और चलने या खांसने से और बढ़ जाए, तो यह अपेंडिक्स में सूजन का संकेत हो सकता है. भूख कम लगना, मतली, बुखार के साथ दर्द होना.

यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन: अगर पेशाब करते वक्त जलन हो और पेट के निचले हिस्से में हल्का दर्द हो रहा हो, तो यह UTI हो सकता है. महिलाओं में यह ज्यादा सामान्य है.बार-बार पेशाब आना, बदबूदार पेशाब, हल्का बुखार.

यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन: अगर पेशाब करते वक्त जलन हो और पेट के निचले हिस्से में हल्का दर्द हो रहा हो, तो यह UTI हो सकता है. महिलाओं में यह ज्यादा सामान्य है.बार-बार पेशाब आना, बदबूदार पेशाब, हल्का बुखार.

कब्ज: पेट में कब्ज की दिक्कत होना. जब पेट साफ नहीं होता, तो भारीपन और दर्द की समस्या हो जाती है. मल त्याग में कठिनाई, पेट में फूलेपन का एहसास.

कब्ज: पेट में कब्ज की दिक्कत होना. जब पेट साफ नहीं होता, तो भारीपन और दर्द की समस्या हो जाती है. मल त्याग में कठिनाई, पेट में फूलेपन का एहसास.

अल्सर: ज्यादा तीखा या ऑयली खाना पेट में एसिड बनने की प्रक्रिया को बढ़ा सकता है. लंबे समय तक यही स्थिति अल्सर जैसी गंभीर समस्या पैदा कर सकती है. सीने में जलन, खट्टे डकार, पेट दर्द होना

अल्सर: ज्यादा तीखा या ऑयली खाना पेट में एसिड बनने की प्रक्रिया को बढ़ा सकता है. लंबे समय तक यही स्थिति अल्सर जैसी गंभीर समस्या पैदा कर सकती है. सीने में जलन, खट्टे डकार, पेट दर्द होना

तनाव और एंग्जायटी: मानसिक तनाव का असर केवल दिमाग पर नहीं, पेट पर भी पड़ता है. स्ट्रेस के कारण पेट की मांसपेशियों में ऐंठन और पाचन तंत्र में गड़बड़ी हो सकती है. पेट में घबराहट, भूख न लगना, उल्टी जैसा महसूस होना.

तनाव और एंग्जायटी: मानसिक तनाव का असर केवल दिमाग पर नहीं, पेट पर भी पड़ता है. स्ट्रेस के कारण पेट की मांसपेशियों में ऐंठन और पाचन तंत्र में गड़बड़ी हो सकती है. पेट में घबराहट, भूख न लगना, उल्टी जैसा महसूस होना.

Published at : 28 Jul 2025 04:58 PM (IST)

हेल्थ फोटो गैलरी

हेल्थ वेब स्टोरीज



Source link


Discover more from News Hub

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Referral link

Discover more from News Hub

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading