इन तीन राशियों पर चांदी के पाये से चल रहे हैं शनि देव, नौकरी-कारोबार हर काम में मिलेगी सुनहरी सफलता


इन तीन राशियों पर चांदी के पाये से चल रहे हैं शनि देव
Shani Ka Chandi Ka Paya: शनि सभी ग्रहों में सबसे धीमी गति से राशि बदलते हैं। इन्हें एक राशि से दूसरी राशि में जाने में करीब ढाई साल का समय लग जाता है। इस तरह से इनका राशि चक्र 30 साल में पूरा होता है। इस समय शनि देव मीन राशि में विराजमान हैं और तीन राशियों पर ये चांदी के पाये से चल रहे हैं। ज्योतिष की मानें तो इन तीन राशियों के लिए आने वाले दो साल बेहद शानदार रहेंगे। अगर आपकी कुंडली में शनि की स्थिति मजबूत है तो आपको सफल होने से कोई रोक नहीं सकता। चलिए जानते हैं किन राशियों पर शनि का चांदी का पाया चल रहा है।
कर्क राशि (Kark Rashi)
कर्क राशि पर शनि चांदी के पाये से चल रहे हैं जिस वजह से इन राशि वालों का बढ़िया समय चल रहा है। आपके जीवन में जो भी समस्याएं चल रही है उनसें आपको मुक्ति मिल जाएगी। आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर होगी। नौकरी के ऑफर आएंगे। प्रेम जीवन भी बढ़िया रहेगा। कारोबार अच्छा चलेगा। 2027 तक का समय आपके लिए बढ़िया है।
वृश्चिक राशि (Vrischika Rashi)
शनि वृश्चिक राशि पर भी चांदी के पाये से चल रहे हैं। ऐसे में 2027 तक का समय इस राशि वालों के लिए भी बढ़िया है। अगर आपकी कुंडली में शनि की स्थिति मजबूत है तो ये समय आपको खूब तरक्की कराएगा। बिजनेस में तगड़ा लाभ मिलेगा। जिस काम में हाथ डालेंगे सफलता पाएंगे। आपकी सैलरी में अचानक से बढ़ोतरी हो सकती है। शेयर मार्केट में अच्छा मुनाफा कमाने में कामयाब रहेंगे।
कुंभ राशि (Kumbh Rashi)
कुंभ राशि में शनि चांदी के पाये से चल रहे हैं ऐसे में इस राशि वालों के लिए भी समय काफी बढ़िया है। आपकी नौकरी में अचानक से बदलाव हो सकता है। पैसों की तंगी से मुक्ति मिल सकती है। नौकरी के नए ऑफर प्राप्त होने के प्रबल आसार हैं।
यह भी पढ़ें:
अगस्त में चमकेगी इस मूलांक वालों की किस्मत, हर काम में मिलेगी सफलता, मां लक्ष्मी रहेंगी मेहरबान
नाग पंचमी की पूजा कैसे करें? किन सामग्रियों की पड़ेगी जरूरत, जानिए पूजा विधि, मंत्र, आरती सबकुछ यहां
Discover more from News Hub
Subscribe to get the latest posts sent to your email.