
रॉयल एनफील्ड ने फरवरी 2025 में 90,670 मोटरसाइकिलें बेचीं, जिसमें 19% की वृद्धि हुई. घरेलू बाजार में 80,799 यूनिट्स और विदेशों में 9,871 यूनिट्स बेचीं. कंपनी की टोटल सेल 9,08,879 यूनिट्स रही.

हाइलाइट्स
- रॉयल एनफील्ड ने फरवरी 2025 में 90,670 बाइक बेचीं.
- घरेलू बाजार में 80,799 और विदेशों में 9,871 यूनिट्स बिकीं.
- कंपनी की टोटल सेल 9,08,879 यूनिट्स रही.
इन आंकड़ों से जाहिर है कि देश और विदेश दोनों ही बाजारों में भी इस ब्रांड की बाइक्स की बढ़िया डिमांड बनी हुई है. बात करें कंपनी की ओवर ऑल परफॉर्मेंस की तो इस फाइनेंशियल इयर के लिए कंपनी की टोटल सेल अब 9,08,879 यूनिट्स है, जो पिछले साल इसी टाइम पीरियड के दौरान बेची गई 8,37,181 मोटरसाइकिलों से 9 प्रतिशत ज्यादा है. घरेलू बाजार में लगातार 6 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई, जो 8,14,707 यूनिट्स तक पहुंच गया, जबकि निर्यात में 38 फीसदी की बढ़ोतरी हुई, जो कुल 94,172 यूनिट्स तक पहुंच गया.
ये एक रेट्रो-फ्यूचरिस्टिक इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल है जो 1940 के दशक की फेमस फ्लाइंग फ़्ली से प्रेरित है. देखने में ये एक छोटी और फुर्तीला ईवी नजर आती है. RE ने गुरिल्ला 450 के लिए दो नए शेड्स भी पेश किए – डैश वेरिएंट के लिए पिक्स ब्रॉन्ज़ और पहले से ही लोकप्रिय स्मोक सिल्वर शेड्स शामिल हैं.
Discover more from News Hub
Subscribe to get the latest posts sent to your email.