iPhone 17e का ट्रायल प्रोडक्शन शुरू, सामने आई लॉन्च से जुड़ी ये जानकारी; फैंस को है बेसब्री से इंतजार – iPhone 17e trial production begins know about details in hindi – Hindi news, tech news


Last Updated:

Apple अभी से ही नए iPhone 17e मॉडल की तैयारी कर रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस अपकमिंग iPhone का ट्रायल प्रोडक्शन शुरू हो चुका है और इसे अगले साल की शुरुआत में पेश किए जाने की उम्मीद है.

iPhone 17e का ट्रायल प्रोडक्शन शुरू, सामने आई लॉन्च से जुड़ी ये जानकारी

iphone 17e को लेकर सामने आई नई जानकारी

हाइलाइट्स

  • iPhone 17e का ट्रायल प्रोडक्शन शुरू हुआ.
  • iPhone 17e अगले साल मई में लॉन्च हो सकता है.
  • iPhone 17e में महत्वपूर्ण अपग्रेड्स की उम्मीद.

नई द‍िल्‍ली. Apple ने हाल ही में iPhone 16e लॉन्च किया है और अब अपने अगले मॉडल iPhone 17e के लिए कमर कस रहा है. ऐपल के फैंस को इस हैंडसेट का बेसब्री से अंतजार है और अब इस बजट-फ्रेंडली डिवाइस के बारे में रोमांचक नई जानकारी सामने आई है. र‍िपोर्ट के अनुसार इस हैंडसेट का ट्रायल प्रोडक्शन शुरू हो चुका है. इस साल, Apple ने iPhone SE मॉडल की जगह अपना iPhone 16e लॉन्‍च क‍िया है.

बता दें क‍ि कंपनी ने साल 2022 में iPhone SE 3 को लॉन्‍च क‍िया था और iPhone 16e ने उसी की जगह ले ली. iPhone 17e के अगले साल की शुरुआत में बाजार में आने की उम्मीद है. चीनी टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन (DCS) के अनुसार, माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Weibo पर iPhone 17e के ट्रायल प्रोडक्शन की जानकारी शेयर की गई.

यह भी पढ़ें: iPhone 15 पर एक बार फिर आया बड़ा Price cut, खरीदने वालों की हुई मौज

कब लॉन्‍च हो सकता है iPhone 17e
इस नए मॉडल का आधिकारिक लॉन्च अगले साल मई में हो सकता है. इसके अलावा, iPhone 16e के प्रोडक्‍शन के लिए लाइन भी तैयार है और इसे भारत में बनाने की योजना है. हाल ही में, डोनाल्‍ड ट्रंप के टेर‍िफ में इजाफा करने के बाद Apple ने भारत में बने लाखों iPhones को अमेरिका भेजा.

iPhone 17e की कीमत
iPhone 16e को भारत में 59,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है, जो स्टैंडर्ड iPhone 16 मॉडल से 20,000 रुपये सस्ता है. यह पहली बार है जब किसी SE मॉडल में नया C1 मोडेम और नॉच फीचर शामिल किया गया है. इसके अलावा, iPhone 16e में 48MP कैमरा और Apple इंटेलिजेंस जैसी शानदार विशेषताएं भी हैं. iPhone 17e का दाम भी इसी के आसपास हो सकता है.

iPhone 17e में अपग्रेड
iPhone 17e में कुछ महत्वपूर्ण अपग्रेड्स की उम्मीद की जा सकती है. iPhone 16e में हाई-परफॉर्मेंस A18 बायोनिक चिपसेट, बड़ी बैटरी और मजबूत फीचर्स शामिल हैं. Apple ने iPhone 15 या iPhone 15 Plus खरीदने के इच्छुक ग्राहकों के लिए एक रोमांचक नया विकल्प प्रदान किया है. इसके अलावा, iPhone 17e में डायनामिक आइलैंड डिस्प्ले की शुरुआत हो सकती है और हार्डवेयर में भी महत्वपूर्ण सुधार देखने को मिल सकते हैं.

hometech

iPhone 17e का ट्रायल प्रोडक्शन शुरू, सामने आई लॉन्च से जुड़ी ये जानकारी



Source link


Discover more from News Hub

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Referral link

Discover more from News Hub

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading