SBI यूजर्स ध्यान दें! YONO ऐप से हो जाएंगे बैंक के कई काम, जानिए रजिस्ट्रेशन करने का प्रोसेस


Last Updated:

YONO एक मोबाइल ऐप है जिसे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने बनाया है. यह ऐप ग्राहकों को बैंक की लगभग सभी सर्विसेज मोबाइल पर ही उपलब्ध कराने के लिए बनाया गया है. इसका मतलब है कि ज्यादातर बैंकिंग से जुड़े काम आप अपने…और पढ़ें

SBI YONO ऐप से हो जाएंगे बैंक के कई काम, जानिए रजिस्ट्रेशन करने का प्रोसेस

नई दिल्ली. आज के डिजिटल दौर में देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) बैंकिंग को आसान और सुविधाजनक बनाने के लिए YONO (You Only Need One) ऐप को ऑपरेट कर रहा है. एसबीआई के इस खास ऐप की मदद से आप अपने बैंक अकाउंट को कहीं से भी, कभी भी मैनेज कर सकते हैं.

यह ऐप एसबीआई की डिजिटल सर्विसेज का पूरा फायदा उठाने में मदद करता है. इस खबर में हम जानेंगे कि यूजर्स SBI YONO ऐप को कैसे डाउनलोड और रजिस्टर कर सकते हैं.

SBI YONO ऐप को कैसे डाउनलोड करें
अगर आप एप्पल (iPhone/iPad) का इस्तेमाल करते हैं, तो इसे Apple App Store से डाउनलोड कर सकते हैं. अगर आप एंड्रॉयड फोन इस्तेमाल करते हैं, तो इसे Google Play Store से डाउनलोड करें.
.

इंटरनेट बैंकिंग यूजर्स के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस

  • अगर आप पहले से ही SBI इंटरनेट बैंकिंग यूजर्स हैं तो YONO ऐप खोलें.
  • अब ‘Existing Customer’ ऑप्शन चुनें.
  • फिर ‘Login using Internet banking ID’ ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • अपना इंटरनेट बैंकिंग यूजरनेम और पासवर्ड दर्ज करें.
  • आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा. इसे दर्ज करें और वेरिफाई करें.
  • भविष्य के लॉगिन के लिए एक नया 6 डिजिट का MPIN सेट करें.

नए यूजर्स के लिए के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस (जिनके पास इंटरनेट बैंकिंग नहीं है)

  • YONO ऐप खोलें और ‘New User’ ऑप्शन चुनें.
  • ‘Register with account details’ टैब पर क्लिक करें.
  • अपना अकाउंट नंबर, CIF नंबर और एटीएम कार्ड डिटेल दर्ज करें.
  • अपनी पसंद के अनुसार यूजरनेम और पासवर्ड सेट करें.
  • आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा. इसे दर्ज करें और वेरिफाई करें.
  • भविष्य के लॉगिन के लिए एक नया 6 डिजिट का MPIN सेट करें.

YONO ऐप से क्या-क्या कर सकते हैं

  • खाते का बैलेंस चेक करना
  • पैसे ट्रांसफर करना
  • फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) और रिकरिंग डिपॉजिट (RD) खोलना
  • मिनी स्टेटमेंट और ट्रांजेक्शन हिस्ट्री देखना
  • मोबाइल, DTH, बिजली, पानी, गैस बिल का भुगतान
    क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट
  • पर्सनल लोन, होम लोन, या कार लोन के लिए अप्लाई करना
  • म्यूचुअल फंड और अन्य निवेश विकल्पों की जानकारी
  • ऑनलाइन शॉपिंगस, मूवी टिकट और फ्लाइट/होटल बुकिंग पर ऑफर
homebusiness

SBI YONO ऐप से हो जाएंगे बैंक के कई काम, जानिए रजिस्ट्रेशन करने का प्रोसेस



Source link


Discover more from News Hub

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Referral link

Discover more from News Hub

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading