Airtel लाया 365 दिन वाला इंटरनेशनल प्लान; दुन‍िया में कहीं भी रहो, बार-बार रिचार्ज कराने की टेंशन खत्‍म – Hindi news, tech news


Last Updated:

एयरटेल ने एक नया प्लान लॉन्च किया है जिसमें यूजर्स को 189 देशों में अनलिमिटेड डेटा और फ्लाइट के दौरान भी कनेक्टिविटी की सुविधा मिलेगी.

Airtel लाया 365 दिन वाला इंटरनेशनल प्लान; बार-बार रिचार्ज कराने की टेंशन खत्‍म

एयरटेल का नया इंटरनेशनल रोम‍िंग प्‍लान

हाइलाइट्स

  • एयरटेल ने नया अंतरराष्ट्रीय रोमिंग प्लान लॉन्च किया.
  • प्लान में 189 देशों में अनलिमिटेड डेटा और कनेक्टिविटी.
  • प्लान की कीमत Rs 4,000 और वैधता एक साल.

नई द‍िल्‍ली. Airtel ने एक नया अंतरराष्ट्रीय रोमिंग प्लान लॉन्च किया है, जिससे यूजर्स को बिना किसी परेशानी के कनेक्टिविटी मिल सकेगी. इस नए एयरटेल रिचार्ज प्लान से यूजर्स को 189 देशों में कनेक्टिविटी मिलेगी, जिससे उन्हें अलग-अलग रिचार्ज पैक या रोमिंग जोन की चिंता नहीं करनी पड़ेगी. इस प्लान में अनलिमिटेड डेटा म‍िल रहा है और इसमें ऑटोमैटिक एक्टिवेशन और इन-फ्लाइट कनेक्टिविटी जैसी सुविधाएं भी म‍िल रही हैं. टेलीकॉम कंपनी ने यह भी बताया कि इस प्लान में ऑटो-रिन्यूअल ऑप्शन भी शामिल है.

ये खास अंतरराष्ट्रीय रोमिंग प्लान Rs 4,000 का है और एक साल के लिए वैध है. इस प्लान को खरीदने वाले कस्‍टमर्स को 100 कॉलिंग मिनट्स और 5 GB डेटा अंतरराष्ट्रीय रोमिंग के लिए मिलेगा, 1.5GB डेटा प्रति दिन और भारत में अनलिमिटेड कॉल्स की सुविधा भी मिलेगी. आइये इस प्‍लान के बारे में ड‍िटेल से जानते हैं.

यह भी पढ़ें: मोबाइल रिचार्ज हो सकते हैं महंगे? टेलीकॉम कंपनियां कर रही हैं कीमत बढ़ाने की तैयारी

एयरटेल अनलिमिटेड इंटरनेशनल रिचार्ज प्लान
एयरटेल का नया रिचार्ज प्लान इन-फ्लाइट कनेक्टिविटी, अलग-अलग देशों में लैंड करते ही सेवाओं का ऑटोमैटिक एक्टिवेशन और 24×7 कस्टमर सपोर्ट शामिल करता है. इस प्लान के साथ यूजर्स को जोन या पैक चुनने की जरूरत नहीं है क्योंकि यह एक ही प्लान सब कुछ कवर करता है.

अब नहीं मिलेगा स्पैम! Airtel का AI टूल हुआ और भी स्‍मार्ट; 10 भाषाओं में कर सकता है स्पैम की पहचान

दिलचस्प बात यह है कि यह नया रिचार्ज प्लान विदेश में लोकल सिम कार्ड खरीदने से सस्ता है. ग्राहक एयरटेल थैंक्स ऐप का उपयोग करके अपने उपयोग को कंट्रोल कर सकते हैं, बिलिंग चेक कर सकते हैं और अतिरिक्त डेटा और मिनट्स जोड़ सकते हैं. रिचार्ज करने के लिए, ग्राहक एयरटेल थैंक्स ऐप या अन्य प्लेटफॉर्म जैसे Paytm, Gpay आदि का उपयोग कर सकते हैं.

इस बीच, कंपनी ने 22 अप्रैल को अडानी एंटरप्राइजेज से 400 MHz का 5G स्पेक्ट्रम खरीदा है, जिसका उद्देश्य विभिन्न देशों में उन्नत सेवाएं प्रदान करना है. जानकारी के लिए बता दें कि एयरटेल दुनिया के सबसे बड़े टेलीकॉम ऑपरेटर्स में से एक है, जो 15 से अधिक देशों में ऑपरेट करता है और इसका एक्टिव यूजर बेस 550 मिलियन से अधिक है. ब्रांड के प्रमुख क्षेत्र अफ्रीका, यूरोप और उत्तरी अमेरिका हैं.

hometech

Airtel लाया 365 दिन वाला इंटरनेशनल प्लान; बार-बार रिचार्ज कराने की टेंशन खत्‍म



Source link


Discover more from News Hub

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Referral link

Discover more from News Hub

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading