Starlink In India : ऑफिस लिया, डेमो शुरू, एलन मस्‍क के सैटेलाइट इंटरनेट ने दी भारत में दस्‍तक


Last Updated:

Starlink In India : स्‍टारलिंक की योजना मुंबई को ऑपरेशनल हब बनाकर पूरे भारत में अपनी सेवाओं का विस्तार करने की है. यह कदम भारत में हाई-स्पीड सैटेलाइट इंटरनेट (Satellite Internet) सेवा शुरू करने की दिशा में एक बड़ा और ऐतिहासिक मोड़ माना जा रहा है.

ख़बरें फटाफट

ऑफिस लिया, डेमो शुरू, एलन मस्‍क के सैटेलाइट इंटरनेट ने दी भारत में दस्‍तककंपनी भारत में 9 प्रमुख शहरों में अपने अर्थ स्टेशन गेटवे स्थापित करने जा रही है.

नई दिल्‍ली. भारत अब सैटेलाइट इंटरनेट युग की ओर कदम बढ़ा चुका है. एलन मस्क की कंपनी Starlink ने आधिकारिक रूप से देश में अपनी मौजूदगी दर्ज करा दी है. कंपनी ने मुंबई के अंधेरी ईस्ट में 1294 स्क्वॉयर फीट का ऑफिस किराये पर लिया है. अब तक Starlink की भारत यात्रा फाइलों और मंत्रालयों की मंज़ूरी तक सीमित थी, लेकिन अब यह सपना हकीकत बन गया है. आज यानी 30 अक्‍टूबर और 31 अक्टूबर को मुंबई में कंपनी सैटेलाइट इंटरनेट का डेमो भी दे रही है. इस दौरान अधिकारी, आम लोग और टेक विशेषज्ञ Starlink की अत्याधुनिक तकनीक और सुरक्षा फीचर्स को करीब से देख सकेंगे.

कंपनी की योजना मुंबई को ऑपरेशनल हब बनाकर पूरे भारत में अपनी सेवाओं का विस्तार करने की है. यह कदम भारत में हाई-स्पीड सैटेलाइट इंटरनेट सेवा शुरू करने की दिशा में एक बड़ा और ऐतिहासिक मोड़ माना जा रहा है. हालांकि कंपनी ने भारत में Starlink सेवा की लॉन्च डेट की अभी आधिकारिक घोषणा नहीं की है. लेकिन, कुछ मीडिया रिपोट्स में दावा किया गया है कि अगले साल जनवरी या फरवरी में स्‍टारलिंक का इंटरनेट सेवा मिलने लगेगी. लॉन्च के बाद भारत के रिमोट और अनकनेक्टेड क्षेत्रों में भी हाई-स्पीड इंटरनेट पहुंचाना संभव होगा.

9 शहरों में बनेंगे अर्थ स्टेशन गेटवे

Starlink सिर्फ मुंबई तक सीमित नहीं रहने वाली. कंपनी भारत में 9 प्रमुख शहरों में अपने अर्थ स्टेशन गेटवे स्थापित करने जा रही है. इनमें नोएडा, लखनऊ, चंडीगढ़, कोलकाता जैसे शहर शामिल हैं. ये गेटवे स्टेशन Starlink के नेटवर्क को और मजबूत बनाएंगे, जिससे देशभर में बिना रुकावट हाई-स्पीड इंटरनेट सेवाएं दी जा सकेंगी.

हर जगह पहुंचेगा इंटरनेट

यह कदम खास तौर पर उन इलाकों के लिए वरदान साबित होगा, जहां अभी भी पारंपरिक इंटरनेट पहुंच से बाहर है यानी पहाड़ी, ग्रामीण और सीमावर्ती इलाके वे भी सीधे सैटेलाइट से जुड़ जांएगे. एलन मस्क की यह स्पेस-आधारित इंटरनेट कंपनी दुनिया के कई देशों में पहले से काम कर रही है, और अब भारत उसकी अगली बड़ी मंजिल है.

hometech

ऑफिस लिया, डेमो शुरू, एलन मस्‍क के सैटेलाइट इंटरनेट ने दी भारत में दस्‍तक



Source link


Discover more from News Hub

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

  • Related Posts

    हमेशा के लिए बदलने वाली है ड्राइविंग की दुनिया! सड़क पर चलते चलते खुद चार्ज हो जाएंगी इलेक्ट्रिक कारें, टेस्टिंग शुरू

    नई दिल्ली. इलेक्ट्रिक गाड़ियां आज के समय में काफी लोकप्रिय हो रही हैं. लोग पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से परेशान होकर बिजली से चलने वाली गाड़ियां खरीदना पसंद कर रहे…

    ये हैं इंडिया की 5 सबसे सस्ती कारें, भर-भर के मिलेगा माइलेज

    Last Updated:October 30, 2025, 17:15 IST भारत में किफायती डीजल कारों में Mahindra Bolero, Mahindra XUV 3XO, Bolero Neo, Tata Altroz और Kia Sonet शामिल हैं, जो दमदार माइलेज और…

    Leave a Reply

    Referral link

    Discover more from News Hub

    Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

    Continue reading