
Starlink In India : स्टारलिंक की योजना मुंबई को ऑपरेशनल हब बनाकर पूरे भारत में अपनी सेवाओं का विस्तार करने की है. यह कदम भारत में हाई-स्पीड सैटेलाइट इंटरनेट (Satellite Internet) सेवा शुरू करने की दिशा में एक बड़ा और ऐतिहासिक मोड़ माना जा रहा है.
कंपनी भारत में 9 प्रमुख शहरों में अपने अर्थ स्टेशन गेटवे स्थापित करने जा रही है. नई दिल्ली. भारत अब सैटेलाइट इंटरनेट युग की ओर कदम बढ़ा चुका है. एलन मस्क की कंपनी Starlink ने आधिकारिक रूप से देश में अपनी मौजूदगी दर्ज करा दी है. कंपनी ने मुंबई के अंधेरी ईस्ट में 1294 स्क्वॉयर फीट का ऑफिस किराये पर लिया है. अब तक Starlink की भारत यात्रा फाइलों और मंत्रालयों की मंज़ूरी तक सीमित थी, लेकिन अब यह सपना हकीकत बन गया है. आज यानी 30 अक्टूबर और 31 अक्टूबर को मुंबई में कंपनी सैटेलाइट इंटरनेट का डेमो भी दे रही है. इस दौरान अधिकारी, आम लोग और टेक विशेषज्ञ Starlink की अत्याधुनिक तकनीक और सुरक्षा फीचर्स को करीब से देख सकेंगे.
9 शहरों में बनेंगे अर्थ स्टेशन गेटवे
Starlink सिर्फ मुंबई तक सीमित नहीं रहने वाली. कंपनी भारत में 9 प्रमुख शहरों में अपने अर्थ स्टेशन गेटवे स्थापित करने जा रही है. इनमें नोएडा, लखनऊ, चंडीगढ़, कोलकाता जैसे शहर शामिल हैं. ये गेटवे स्टेशन Starlink के नेटवर्क को और मजबूत बनाएंगे, जिससे देशभर में बिना रुकावट हाई-स्पीड इंटरनेट सेवाएं दी जा सकेंगी.
हर जगह पहुंचेगा इंटरनेट
यह कदम खास तौर पर उन इलाकों के लिए वरदान साबित होगा, जहां अभी भी पारंपरिक इंटरनेट पहुंच से बाहर है यानी पहाड़ी, ग्रामीण और सीमावर्ती इलाके वे भी सीधे सैटेलाइट से जुड़ जांएगे. एलन मस्क की यह स्पेस-आधारित इंटरनेट कंपनी दुनिया के कई देशों में पहले से काम कर रही है, और अब भारत उसकी अगली बड़ी मंजिल है.
Discover more from News Hub
Subscribe to get the latest posts sent to your email.








