
भारत में किफायती डीजल कारों में Mahindra Bolero, Mahindra XUV 3XO, Bolero Neo, Tata Altroz और Kia Sonet शामिल हैं, जो दमदार माइलेज और फीचर्स देती हैं.

भारत में डीजल इंजन वाली गाड़ियां हमेशा से डिमांड में रही हैं, इसकी सबसे है कि यह पेट्रोल कारों के मुकाबले ज्यादा माइलेज हैं. ये कम खर्च में ज्यादा चलती हैं. साथ ही यह पेट्रोल इंजन वाली कारों की तुलना में ज्यादा पावर भी देती हैं जिससे यह ज्यादा दमदार भी मानी जाती हैं.

अगर आप नई डीजल इंजन वाली कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए काम का साबित हो सकता है. आज हम आपको देश की सबसे सस्ती 5 डीजल कारों के बारे में बताएंगे जो जबरदस्त माइलेज देती हैं.

आइए आपको बताते हैं कि लिस्ट में कौन-कौन सी गाड़ियां शामिल हैं और आपको इनकी कीमत के साथ-साथ खूबियों के बारे में भी जानकारी देते हैं.

किआ सोनेट एक किफायती डीजल सबकॉम्पैक्ट SUV है. इसकी एक्स-शोरूम कीमत ₹8.98 लाख से ₹14.09 लाख के बीच है. यह 1.5L डीजल इंजन से चलती है जो 114 bhp की पावर और 250 Nm का टॉर्क देती है. यह मैनुअल यूनिट के अलावा डीजल गियरबॉक्स (ऑटोमैटिक) के साथ आने वाली कॉम्पैक्ट SUV है. साथ ही यह लेवल 1 ADAS, 360-डिग्री कैमरा, 16-इंच अलॉय व्हील्स, वेंटिलेटेड सीट्स और ड्राइवर की सीट के लिए 4-वे पावर जैसे प्रीमियम फीचर्स के साथ आती है.

महिंद्रा XUV 3XO भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट SUVs में से एक है. इसकी एक्सशोरूम कीमत बेस वेरिएंट के लिए ₹8.95 लाख से शुरू होकर टॉप मॉडल के लिए ₹13.43 लाख तक जाती है. इसमें 1.5L टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन दिया गया है, जो 115 bhp और 300 Nm का जबरदस्त आउटपुट देता है. फीचर्स की बात करें तो यह सेगमेंट-लीडिंग फीचर्स जैसे ADAS, गूगल/एलेक्सा कनेक्टिविटी, लाइव ट्रैफिक के साथ नेविगेशन, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और वॉयस-असिस्टेड सनरूफ के साथ आती है.

एसयूवी सेगमेंट में महिंद्रा कंपनी बोलेरो नियो को भी ऑफर करती है, जो डीजल इंजन के साथ आने वाली बेहतरीन कार है. इसकी एक्स-शोरूम कीमत ₹8.49 लाख से शुरू होकर ₹9.99 लाख तक जाती है. इस गाड़ी में mHAWK100 इंजन लगा है, जो 98.6 bhp की पावर और 260 Nm का टॉर्क देता है. इसके साथ ही 16-इंच डार्क मैटेलिक ग्रे अलॉय व्हील्स, रियर-व्यू कैमरा, क्रूज कंट्रोल और मल्टी-टेरेन टेक्नोलॉजी (MTT) जैसे फीचर इसे खास बनाते हैं.

टाटा अल्ट्रोज भारत में डीजल इंजन के साथ आने वाला इकलौती हैचबैक कार है. अगर आप छोटी डीजल कार खरीदना चाहते हैं तो यह सबसे अच्छा ऑप्शन हो सकती है. इसकी एक्स-शोरूम कीमत ₹8.10 लाख से शुरू होकर ₹10.17 लाख तक जाती है. इस कार में 1.5L टर्बोचार्ज्ड रेवोटॉर्क इंजन है, जो 89 bhp की पावर और 200 Nm का टॉर्क देता है, जिसे 5-स्पीड ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है.

सबसे अच्छी और सस्ती डीजल कारों की लिस्ट में महिंद्रा बोलेरो का नाम जरूर आता है. यह देश की सबसे सस्ती एसयूवी में से एक है. जबरदस्त माइलेज, ज्यादा जगह और हर तरह की रोड कंडीशंस में चलने में सक्षम होने की वजह से इसकी खूब बिक्री होती है. हाल ही में कंपनी ने इसके नए अवतार में लॉन्च किया. इसी के साथ ही महिंद्रा बोलेरो मार्केट में सबसे किफायती डीजल गाड़ी बन गई है. इसकी एक्स-शोरूम कीमत ₹7.99 लाख से ₹9.69 लाख के बीच है.
Discover more from News Hub
Subscribe to get the latest posts sent to your email.








