30 मिनट में बैटरी फुल, जेब पर भी नहीं होगा ज्‍यादा असर, कैसे औरों से अलग है टेस्‍ला का चार्जिंग स्टेशन?


Last Updated:

Tesla Charging Station- एलन मस्‍क की कंपनी टेस्ला मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में अपना पहला चार्जिंग स्टेशन शुरू करेगी. इसमें 4 V4 सुपरचार्जिंग स्टॉल्स और 4 डेस्टिनेशन चार्जर्स होंगे.

मुंबई में खुलेगा टेस्‍ला का पहला चार्जिंग स्‍टेशन, कैसे औरों से होगा ये अलग?टेस्ला अगले हफ्ते मुंबई में अपना पहला चार्जिंग स्‍टेशन खोलेगी.
नई दिल्‍ली. एलन मस्‍क की कंपनी टेस्ला अगले हफ्ते मुंबई में अपना पहला चार्जिंग स्टेशन शुरू करेगी. यह चार्जिंग स्टेशन मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में लगाया गया है और इसमें अत्याधुनिक सुपरचार्जिंग टेक्नोलॉजी शामिल होगी. इसमें 4 V4 सुपरचार्जिंग स्टॉल्स और 4 डेस्टिनेशन चार्जर्स होंगे. सुपरचार्जर की चार्जिंग स्पीड 250 किलोवॉट तक होगी. वहीं, डेस्टिनेशन चार्जर 11 किलोवॉट की क्षमता वाला होगा. टेस्‍ला का कहना है कि देश भर में और भी स्टॉल लगाने की योजना है, ताकि बेहतरीन क्रॉस-कंट्री अनुभव प्रदान किया जा सके.

पिछले महीने, टेस्ला ने 59.89 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ अपना मॉडल वाई पेश किया, जबकि मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) में मेकर मैक्सिटी वाणिज्यिक परिसर में अपना पहला अनुभव केंद्र खोला. अपनी कार की लॉन्चिंग के अवसर पर टेस्‍ला ने मुंबई में आठ सुपरचार्जिंग स्‍टाल खोलने की घोषणा की थी.

ये भी पढ़ें- Vinfast ने भारत में खोला पहला शोरूम, VF6 और VF7 SUVs जल्द टाइम से भी उठा पर्दा

30 मिनट में कार फुल चार्ज

V4 सुपरचार्जर की चार्जिंग स्पीड 250 किलोवॉट तक होगी.  यह 20–30 मिनट में कार को फास्ट चार्ज कर सकती है. बैटरी चार्ज करने के लिए 24 रुपये प्रति किलोवॉट की दर से पैसे चुकाने होंगे. वहीं, डेस्टिनेशन चार्जर 11 किलोवॉट की स्‍पीड से कार को चार्ज करेगा. इसके लिए 14 रुपये प्रति किलोवॉट के हिसाब से पैसे देने होंगे.

केवल टेस्‍ला कारें ही होंगी चार्ज

फिलहाल टेस्ला चार्जर सिर्फ टेस्ला कारों के लिए ही उपलब्ध होगा. मुख्य अंतर टेस्ला सुपरचार्जर की स्पीड सबसे तेज है, लेकिन सिर्फ टेस्ला यूजर्स के लिए है. हालांकि अन्य चार्जर्स सस्ते और ज्यादा ब्रांड्स को सपोर्ट करते हैं.

दूसरों से कैसे अलग है टेस्‍ला चार्जिंग स्‍टेशन

अब सवाल यह है कि टेस्ला का यह चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर भारत में पहले से मौजूद EV चार्जिंग नेटवर्क (जैसे टाटा पावर, एथर, Statiq आदि) से कैसे अलग है? टाटा, एथर और अन्य कंपनियां AC और DC दोनों चार्जिंग विकल्प देती हैं. इनकी चार्जिंग स्पीड आमतौर पर 3.3 kW से लेकर 60 kW तक होती है और चार्जिंग में 30 मिनट से 2 घंटे तक का समय लग सकता है. कीमत की बात करें तो ₹10–₹18 प्रति किलोवॉट तक चार्ज लिया जाता है. खास बात यह है कि ये चार्जर सभी ब्रांड्स की ईवी को सपोर्ट करते हैं.

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeauto

मुंबई में खुलेगा टेस्‍ला का पहला चार्जिंग स्‍टेशन, कैसे औरों से होगा ये अलग?



Source link


Discover more from News Hub

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Referral link

Discover more from News Hub

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading