2.41 करोड़ दी पगड़ी, 40 लाख होगा महीने का किराया, दिल्ली-मुंबई के बाद अब यहां खुलेगा टेस्ला का तीसरा शोरूम

एलन मस्क की टेस्ला ने भारत में कारें बेचनी शुरू कीं. पहला शोरूम मुंबई, दूसरा दिल्ली और तीसरा गुरुग्राम में खुलेगा. गुरुग्राम में 51 हजार वर्ग फुट का एरिया किराए पर लिया.

इस स्पेस का किराया करीब 4.82 करोड़ रुपये है. इस हिसाब से कंपनी को हर महीने इसके लिए करीब 40 लाख रुपये देने होंगे. टेस्ला ने सिक्योरिटी मनी के रूप में 2.41 करोड़ रुपए जमा किए हैं और हर महीने का किराया 7 तारीख से पहले चुकाना होगा. इस प्रॉपर्टी में कुल 51 पार्किंग स्थान उपलब्ध होंगे. यह पट्टा 15 जुलाई 2025 से शुरू हुआ और इसका रजिस्ट्रेशन 28 जुलाई को किया गया.
20.69 लाख रुपये चुकाई स्टांप ड्यूटी
यह एग्रीमेंटटेस्ला इंडिया मोटर्स एंड एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड के नाम पर हुआ. यह एग्रीमेंट नौ साल के लिए है. कंपनी की तरफ से इसके लिए 20.69 लाख रुपये की स्टांप ड्यूटी दी गई है. दस्तावेजों से पता चला है कि इस प्रॉपर्टी के मालिकाना हक तीन पक्षों के बीच बंटे हुए हैं. इसमें सनसिटी रियल एस्टेट एलएलपी का 21%, ऑर्किड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड का 3.06% और गरवाल प्रॉपर्टी प्राइवेट लिमिटेड का सबसे बड़ा 75.94% हिस्सा है.
टेस्ला ने क्यों चुना ऑर्किड बिजनेस पार्क
एनसीआर में ईवी की खूब संभावनाएं
एनसीआर में इलेक्ट्रिक वाहन बाजार तेजी से बढ़ रहा है, और टेस्ला की एंट्री इस क्षेत्र में एक नया आयाम जोड़ सकती है. सरकार की नीतियां, जैसे कि फास्टर एडॉप्शन एंड मैन्युफैक्चरिंग ऑफ इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (FAME) योजना और इलेक्ट्रिक वाहनों पर जीएसटी में कमी ने इस उद्योग को बढ़ावा दिया है.
Discover more from News Hub
Subscribe to get the latest posts sent to your email.