गजब टोपीबाज आदमी है! बूढ़ी महिला को कहा मैं अंतरिक्ष में फंस गया हूं और लगा दिया ऑनलाइन चूना- यूजर्स हैरान

सोशल मीडिया पर बातचीत करना कभी-कभी बहुत खतरनाक साबित हो सकता है. जापान के उत्तरी हिस्से होक्काइडो से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां 80 साल की एक बुजुर्ग महिला को एक शख्स ने ठगी का शिकार बना डाला. रिपोर्ट्स के मुताबिक, जुलाई में इस महिला की सोशल मीडिया पर एक धोखेबाज से मुलाकात हुई. उसने खुद को अंतरिक्ष यात्री बताया और कहा कि वो अभी अंतरिक्ष मिशन पर है. बुजुर्ग महिला को उस पर भरोसा हो गया और दोनों के बीच बातचीत बढ़ने लगी. इसके बाद जो हुआ वो आपको हिला देगा.
फर्जी अंतरिक्ष यात्री को महिला ने भेज दिए 6700 डॉलर
कुछ दिन बाद उस ठग ने महिला से कहा कि उसके अंतरिक्ष यान पर हमला हो सकता है और उसे ऑक्सीजन खरीदने के लिए पैसे चाहिए. महिला को यकीन हो गया कि अगर उसने मदद नहीं की तो “अंतरिक्ष यात्री” की जान खतरे में पड़ जाएगी. इसके बाद महिला ने जुलाई और अगस्त के बीच पांच अलग-अलग दुकानों से प्रीपेड सिस्टम के जरिए 6,700 डॉलर (करीब 6 लाख रुपये) भेज दिए. इस दौरान उसने अपने परिवार को कुछ नहीं बताया. लेकिन बाद में जब उसे शक हुआ कि मामला अजीब है, तो उसने अपने घरवालों से बात की. तभी जाकर सारा सच सामने आया.
पुलिस बोली, पैसे मिलना लगभग नामुमकिन
परिवार से चर्चा करने के बाद महिला ने पुलिस को इसकी जानकारी दी. जांच में पता चला कि यह मामला रोमांस और ऑनलाइन फ्रॉड का है. पुलिस ने साफ कहा कि महिला के पैसे वापस मिलना लगभग नामुमकिन है. स्थानीय मीडिया ने यह खबर छापी ताकि और लोग भी सावधान रहें. पुलिस का कहना है, “अगर सोशल मीडिया पर कोई आपसे पैसे मांगे, तो तुरंत शक करें और पुलिस से संपर्क करें.”
यह भी पढ़ें: पतियों की कतार! एक बीवी, 15 पति पंजाब से इंग्लैंड तक का शॉकिंग वायरल ट्रैक
यूजर्स बोले, गजब टोपीबाज आदमी है
यह कोई पहला मामला नहीं है. जापान में इससे पहले भी ऐसे अजीब ठगी के केस सामने आ चुके हैं. साल 2022 में भी एक महिला ने खुद को अंतरिक्ष यात्री बताने वाले शख्स को 30,000 डॉलर (करीब 25 लाख रुपये) दे दिए थे. मामला जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वैसे ही यूजर्स के भी होश उड़ गए. एक यूजर ने लिखा…कोई इतना बेवकूफ कैसे हो सकता है. एक और यूजर ने लिखा…गजब टोपीबाज आदमी है भाई.
Discover more from News Hub
Subscribe to get the latest posts sent to your email.