Video: गेट पर खड़ा था शख्स, चलती बस से गिरा फिर ट्रक ने कुचला, दर्दनाक हादसे का वीडियो वायरल

Delhi News: दिल्ली से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां एक व्यक्ति की जान चलती बस से गिरने की वजह से चली गई. बताया जा रहा है कि बस का पिछला दरवाजा खुला हुआ था और ड्राइवर ने उसे बंद नहीं किया था. इसी बीच अचानक बस ने झटका खाया और यात्री संतुलन खोकर नीचे गिर गया. हादसा करीब एक महीने पहले हुआ था, लेकिन अब इसकी जानकारी सामने आई है.
संतुलन खोने की वजह से हुआ हादसा
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बस में भीड़ ज्यादा थी और कई लोग खड़े होकर सफर कर रहे थे. मृतक व्यक्ति बस के पिछले हिस्से में खड़ा था. जैसे ही बस ने अचानक मोड़ लिया, वह संतुलन नहीं बना सका और खुले दरवाजे से सीधे सड़क पर गिर पड़ा. हादसा इतना गंभीर था कि व्यक्ति को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
वायरल वीडियो दिल्ली का है जहां चलती बस से एक व्यक्ति की गिरने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बस के पीछे का दरवाजा खुला हुआ था और संतुलन खोकर नीचे गिर गया. pic.twitter.com/2rmboZorqt
— Abhishek Kumar (@pixelsabhi) September 8, 2025
यात्रियों का कहना है कि हादसे की सबसे बड़ी वजह बस ड्राइवर और कंडक्टर की लापरवाही रही. न तो दरवाजा बंद किया गया और न ही यात्रियों को पीछे खड़े होने से रोका गया. कई लोगों ने इस घटना के बाद नाराजगी जताते हुए कहा कि राजधानी जैसी जगह पर अगर पब्लिक ट्रांसपोर्ट में इतनी लापरवाही होगी तो आम आदमी की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित होगी.
सख्त कार्रवाई की मांग
दिल्ली परिवहन विभाग पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. आए दिन बसों की खराब हालत और ड्राइवर-कंडक्टर की लापरवाही से हादसों की खबरें आती रहती हैं. स्थानीय लोगों और यात्रियों ने मांग की है कि बसों में नियमित जांच होनी चाहिए और जो ड्राइवर नियमों का पालन नहीं करते उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए. इसके अलावा, पुराने बसों की जगह नई और सुरक्षित बसें चलाई जानी चाहिए ताकि इस तरह के हादसों को रोका जा सके.
Discover more from News Hub
Subscribe to get the latest posts sent to your email.