₹40 हजार महीना कमाने वाला भी अब करेगा मारुति ऑल्टो की सवारी, ₹36000 सीधे बचेंगे, ₹1 हजार घट जाएगी EMI

शीर्ष उद्योग विश्लेषकों और शोध एजेंसी क्रिसिल (Crisil) ने ये अनुमान लगाए हैं. हालांकि कंपनियों ने अभी तक आधिकारिक कटौती की घोषणा नहीं की है, क्योंकि वे टैक्स कटौती के असर को लेकर अंतिम गणना कर रहे हैं. त्योहारी सीज़न से ठीक पहले सरकार द्वारा जीएसटी कटौती के दिए गए इस तोहफे से ग्राहक और कंपनियों, दोनों को ही फायदा होगा. जानकारों का मानना है कि जीएसटी घटने से कार-बाइक्स की बिक्री में तगड़ा उछाल आने की संभावना है.
मारुति ऑल्टो होगी 36000 रुपये सस्ती
मारूति ऑल्टो की कीमत जीएसटी घटने के बाद 36000 रुपये कम होगी. अभी इसके बेस माडल की दिल्ली में कीमत 4.23 लाख रुपये है. जीएसटी घटने से यह 3.87 लाख रुपये हो सकती है. इस वजह से यह कार कम आय वाले लोगों की पहुंच में भी हो जाएगी. इससे जहां सीधे-सीधे 36000 रुपये बचेंगे, वहीं लोन पर खरीदने से ईएमआई भी करीब हजार रुपये कम हो जाएगी. 4.23 लाख की कीमत पर जहां ईएमआई ₹8,570-₹9,180 (8%-11% ब्याज दर) रुपये बनेगी, वहीं कीमत घटने ये यह ₹7,840-₹8,390 हो जाएगी.
हुंडई क्रेटा होगी एक लाख रुपये सस्ती
होंडा एक्टिवा पर 7000 रुपये बचेंगे
केवल कार ही नहीं, टू-व्हीलर भी अब जेब पर हल्के होंगे. लोकप्रिय होंडा एक्टिवा स्कूटर की कीमत लगभग ₹7,000 घटेगी. वहीं युवाओं की पसंद बजाज पल्सर 150 पर करीब ₹9,500 तक की राहत मिलेगी.
बिक्री में आएगा उछाल
मर्सिडीज़-बेंज इंडिया के एमडी संतोष अय्यर ने इसे उपभोक्ताओं के लिए बड़ा कदम बताया. उनके अनुसार, इससे न सिर्फ़ खर्च करने की क्षमता बढ़ेगी बल्कि रोज़गार के नए अवसर भी पैदा होंगे. महिंद्रा एंड महिंद्रा के राजेश जेजुरीकर ने कहा कि ट्रैक्टर और कृषि मशीनरी अब किसानों के लिए और किफायती होंगी. इससे खेती और कारोबार दोनों क्षेत्रों को बढ़ावा मिलेगा.
Discover more from News Hub
Subscribe to get the latest posts sent to your email.