टोयोटा का बड़ा तोहफा: गाड़ियों के दाम 3.49 लाख तक घटे, जीएसटी कटौती का फायदा ग्राहकों को मिलेगा

जीएसटी दरों में कटौती का फायदा अब ग्राहकों को सीधे मिलने जा रहा है. टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने अपनी गाड़ियों की कीमतों में 85 हजार से लेकर 3.49 लाख रुपये तक की कमी करने का ऐलान किया है.

ग्राहकों को सीधा फायदा
टीकेएम ने बताया कि जीएसटी में बदलाव से उनकी गाड़ियों पर कर भार कम हुआ है और इसका पूरा लाभ ग्राहकों तक पहुंचाया जाएगा. कंपनी के उपाध्यक्ष वरिंदर वाधवा ने कहा, ‘हम अपने ग्राहकों को सस्ते दामों पर गाड़ियां उपलब्ध कराकर खुश हैं. यह हमारे लिए ग्राहक-केंद्रित सोच का हिस्सा है.’
टोयोटा की लोकप्रिय गाड़ियों में अलग-अलग दामों की कटौती हुई है. ग्लैंजा हैचबैक अब 85,300 रुपये तक सस्ती मिलेगी, जबकि टैसर पर 1.11 लाख रुपये तक की राहत मिलेगी. रुमियन की कीमत में 48,700 रुपये और हाइराइडर में 65,400 रुपये तक की कटौती हुई है. SUV प्रेमियों के लिए भी अच्छी खबर है. क्रिस्टा 1.8 लाख रुपये, हाइक्रॉस 1.15 लाख रुपये और फॉर्च्यूनर 3.49 लाख रुपये तक सस्ती होगी.
लग्जरी मॉडल्स पर भी बड़ा डिस्काउंट
टोयोटा ने अपने हाई-एंड मॉडल्स पर भी कीमत घटाने का ऐलान किया है. लेजेंडर 3.34 लाख रुपये, हाइलक्स 2.52 लाख रुपये, कैमरी 1.01 लाख रुपये और वेलफायर 2.78 लाख रुपये तक सस्ती हो जाएगी. कंपनी का मानना है कि इन बदलावों से न सिर्फ बिक्री बढ़ेगी बल्कि ग्राहकों का भरोसा भी मजबूत होगा.
Rakesh Singh is a chief sub editor with 14 years of experience in media and publication. International affairs, Politics and agriculture are area of Interest. Many articles written by Rakesh Singh published in …और पढ़ें
Rakesh Singh is a chief sub editor with 14 years of experience in media and publication. International affairs, Politics and agriculture are area of Interest. Many articles written by Rakesh Singh published in … और पढ़ें
Discover more from News Hub
Subscribe to get the latest posts sent to your email.