औलाद है या हज्जाम? बाप जा रहा था जेल, बेटे ने बना डाला व्लॉग- वीडियो देख यूजर्स ने लिए मजे

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक अजीबो-गरीब वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो देखकर लोग हैरान भी हैं और गुस्से में भी कि आखिर आजकल की औलादें किस दिशा में जा रही हैं. वीडियो में एक लड़का अपने ही पिता का जेल जाने का पूरा व्लॉग बना रहा है. जी हां, सही पढ़ा आपने! उसके पिता की पैरोल खत्म हो गई और उन्हें दोबारा जेल जाना था. लेकिन इस मौके को भावुक पल समझने के बजाय बेटे ने इसे कंटेंट का मसाला मान लिया और कैमरा ऑन कर दिया.
बाप जा रहा था जेल, बेटे ने बना दिया पूरा व्लॉग
वीडियो की शुरुआत में लड़का बताता है कि आज उसके पापा की पैरोल पूरी हो चुकी है और अब वो फिर से जेल जा रहे हैं. इसके बाद वो दिखाता है कि कैसे उसके पापा रेडी होते हैं, अच्छे कपड़े पहनते हैं और कार में बैठते हैं. मानो कहीं शादी-ब्याह या पार्टी में जा रहे हों, लेकिन हकीकत ये है कि डेस्टिनेशन कोई फाइव-स्टार होटल नहीं बल्कि जेल की सलाखें हैं. पूरा वीडियो देखकर आपको भी लगेगा कि बाप ने औलाद को जन्म दिया है या रीलपुत्र को. पिता जेल जा रहा है और जनाब व्लॉग बना रहे हैं.
जेल छोड़कर खुशी खुशी लौट आया बेटा?
रास्ते में लड़का अपने पापा के लोगों से मिलने के सीन भी कैप्चर करता है. लोग आते हैं, हाथ मिलाते हैं, कुछ बातें होती हैं और फिर वो खुशी-खुशी अपने पापा को जेल छोड़कर लौट आता है. और ऊपर से कैमरे पर बड़ी मासूमियत से कहता है “देखो दोस्तों, हमने पापा को छोड़ दिया.” अब सोचिए, कोई औलाद अपने बाप की रिहाई की दुआ करती है, कोई आंसू बहाती है, लेकिन यहां जनाब व्लॉगिंग मोड में हैं. यूजर्स बाते बना रहे हैं कि भाई, ये औलाद है या कंटेंट क्रिएटर की आंधी जिसमें इंसानियत ही बह गई?
यूजर्स ने मारे ताने
वीडियो को vlogger_lks नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा….भाई पिता ने कांड क्या कर दिया था वो भी बता दे. एक और यूजर ने लिखा…भाई तू औलाद नहीं हज्जाम है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…बाप भी सोच रहा होगा कि किस रीलपुत्र को पैदा कर दिया.
यह भी पढ़ें: पतियों की कतार! एक बीवी, 15 पति पंजाब से इंग्लैंड तक का शॉकिंग वायरल ट्रैक
Discover more from News Hub
Subscribe to get the latest posts sent to your email.