UPI Number क्या होता है? जानिए क्रिएट और डिलीट करने का तरीका


Last Updated:

UPI Number: यूपीआई नंबर एक पेमेंट एड्रेस है. यह एक 8 से 10 अंकों का नंबर होगा, जिसे आप अपने UPI ID के बदले इस्तेमाल कर सकते हैं.

UPI Number क्या होता है? जानिए क्रिएट और डिलीट करने का तरीकाUPI एक रियल टाइम पेमेंट सिस्टम है
नई दिल्ली. यूनिफाइड पेंमेंट इंटरफेस (UPI) एक रियल टाइम पेमेंट सिस्टम है. इसकी मदद से आप सीधे अपने बैंक अकाउंट से किसी को भी पैसे भेज सकते हैं या उनसे पैसे मंगा सकते हैं, वो भी 24×7 और तुरंत. पहले यूपीआई इस्तेमाल करने के लिए बैंक अकाउंट से जुड़ा यूपीआई आईडी, क्यूआर कोड या मोबाइल नंबर जरूरी होता था. बाद में सुविधा और आसान बनाने के लिए यूपीआई नंबर (UPI Number) का कॉन्सेप्ट आया है.

यूपीआई नंबर यह 8-9 अंकों का एक नंबर या आपका 10 अंकों का मोबाइल नंबर हो सकता है, जिसे आप अपने UPI आईडी से लिंक कर सकते हैं. यूपीआई नंबर का इस्तेमाल करके आप किसी भी UPI ऐप के जरिए पैसे भेज या हासिल कर सकते हैं. आसान भाषा में समझें तो UPI Number को आप अपने UPI ID के बदले इस्तेमाल कर सकते हैं. जैसे अभी UPI ID (abc@bank) डालकर पैसे भेजे जाते हैं, वैसे ही अब आप UPI Number डालकर भी पैसे भेज और हासिल कर सकते हैं.

UPI Number कैसे क्रिएट करें?

सबसे पहले यूजर को अपना UPI ID बनाना होगा. उसके बाद वे चाहें तो UPI Number भी जनरेट कर सकते हैं.

  • अपने UPI ऐप (जैसे PhonePe, Paytm, Google Pay, BHIM आदि) को ओपन करें.
  • प्रोफाइल या सेटिंग्स में जाएं और UPI Number Create करने का ऑप्शन चुनें.
  • यहां आप अपना मनपसंद 8–9 अंकों का नंबर चुन सकते हैं (अगर उपलब्ध है).
  • कंफर्म करने के बाद यह नंबर आपके बैंक अकाउंट और यूपीआई आईडी से लिंक हो जाएगा.
UPI Number कैसे डिलीट करें?

  • UPI ऐप में जाएं और Manage UPI Number पर क्लिक करें.
  • उस नंबर को सेलेक्ट करें जिसे हटाना चाहते हैं.
  • डिलीट/Deactivate पर क्लिक करें.
  • आपका UPI Number तुरंत डिसेबल हो जाएगा और कोई इसे इस्तेमाल नहीं कर पाएगा.

क्यों फायदेमंद है UPI Number?

  • याद रखने में आसान
  • प्राइवेसी सुरक्षित (UPI ID शेयर करने की जरूरत नहीं)
  • पेमेंट करना और हासिल करना दोनों आसान

authorimg

vinoy jha

प्रिंट मीडिया से करियर की शुरुआत करने के बाद पिछले 8 सालों से News18Hindi में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कार्यरत हैं. लगभग 4 सालों से बिजनेस न्यूज टीम का हिस्सा हैं. मीडिया में करीब डेढ़ दशक का अनुभव रखते हैं. बिजन…और पढ़ें

प्रिंट मीडिया से करियर की शुरुआत करने के बाद पिछले 8 सालों से News18Hindi में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कार्यरत हैं. लगभग 4 सालों से बिजनेस न्यूज टीम का हिस्सा हैं. मीडिया में करीब डेढ़ दशक का अनुभव रखते हैं. बिजन… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homebusiness

UPI Number क्या होता है? जानिए क्रिएट और डिलीट करने का तरीका



Source link


Discover more from News Hub

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Referral link

Discover more from News Hub

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading