BPSC 71वीं प्रीलिम्स परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 71वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा (CCE Prelims) का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. अब वो सभी उम्मीदवार जो इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वे अपना प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड पर परीक्षा से जुड़ी तमाम अहम जानकारी उपलब्ध होगी, जैसे परीक्षा केंद्र, समय और जरूरी दिशा-निर्देश. उम्मीदवार यहां दिए गए स्टेप्स के जरिए एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं.
कब होगी परीक्षा?
बीपीएससी की यह बहुप्रतीक्षित परीक्षा 13 सितंबर 2025 को आयोजित की जाएगी. परीक्षा सिर्फ एक ही पाली में होगी, जिसका समय दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक तय किया गया है. यानी उम्मीदवारों को कुल दो घंटे का समय मिलेगा.
परीक्षा केंद्र पर समय पर पहुंचे
आयोग ने उम्मीदवारों को साफ निर्देश दिए हैं कि परीक्षा केंद्र पर सुबह से ही समय पर पहुंचें. सुबह 9:30 बजे से एंट्री शुरू होगी और अधिकतम 11 बजे तक प्रवेश मिलेगा. 11 बजे के बाद किसी भी स्थिति में उम्मीदवारों को अंदर प्रवेश नहीं दिया जाएगा. इसीलिए उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे 9:30 से 10 बजे के बीच परीक्षा केंद्र पहुंच जाएं ताकि किसी भी तरह की जल्दबाजी या परेशानी न हो.
यह भी पढ़ें- इस राज्य में होगी 35 हजार से ज्यादा शिक्षकों के पदों पर भर्ती, जारी हुआ नोटिफिकेशन; ऐसे करें आवेदन
एडमिट कार्ड कब से
बीपीएससी ने बताया कि 71वीं प्रीलिम्स परीक्षा के ई-एडमिट कार्ड 6 सितंबर 2025 से ही वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिए गए हैं. उम्मीदवार इसे अपने मोबाइल, लैपटॉप या कंप्यूटर से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं. ज्यादा डिटेल्स के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट की मदद ले सकते हैं.
यह भी पढ़ें- Railway Jobs 2025: रेलवे में निकली 400 से ज्यादा पदों पर भर्ती, अप्लाई करने की लास्ट डेट बेहद करीब
कैसे डाउनलोड करें?
- सबसे पहले BPSC की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in या bpsconline.bihar.gov.in पर जाएं.
- अब “My Account” सेक्शन में लॉगिन करें. इसके लिए अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें.
- लॉगिन करने के बाद संबंधित विज्ञापन पर क्लिक करें.
- अब Admit Card सेक्शन में जाकर View/Download पर क्लिक करें.
- एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा, इसे PDF फॉर्मेट में सेव करें और प्रिंट निकाल लें.
- ध्यान रखें कि एडमिट कार्ड ऑनलाइन ही उपलब्ध कराया जाएगा, आयोग इसे डाक से नहीं भेजेगा.
यह भी पढ़ें- NIRF Ranking 2025: एनआईआरएफ रैंकिंग 2025 जारी, ओवरऑल कैटेगरी में इस कॉलेज ने किया टॉप
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
Discover more from News Hub
Subscribe to get the latest posts sent to your email.