Pitru Paksha 2025: असुर की देह पर बना ‘गया जी’, कैसे बन गया पिंडदान का सबसे बड़ा तीर्थ, जानें महत्व


Pitru Paksha 2025 Pindaan in Gaya ji: भाद्रपद पूर्णिमा पर 7 सितंबर से पितृ पक्ष की शुरुआत हो रही है. 16 दिन के इस पखवाड़े में पितरों की आत्मा की शांति के लिए श्राद्ध करना श्रेष्ठ होता है.

दिवंगत माता-पिता या अन्य परिजन के प्रति श्रद्धापूर्वक किया गया कर्म ही श्राद्ध है, पिंडदान, तर्पण और दान इसकी विधि हैं. वैसे तो श्राद्ध क्रिया किसी भी तीर्थ स्थल या घर परी की जा सकती है लेकिन फल्गू नदी के तट पर स्थित गया श्राद्ध की भूमि है, आइए जानते हैं शास्त्र अनुसार गया जी में पिंडदान का इतना मबत्व क्यों है.

गया जी में पिंडदान करने से क्या होता है ?

देवभूमि भारत में असंख्य तीर्थ हैं लेकिन बिहार राज्य का फल्गू नदी के तट पर स्थित गया जी तीर्थ श्राद्ध कर्म का एकमात्र पर्याय है. यह वास्तव में गया नामक असुर की देह ही है जहां पिंडदान करने से मातृ और पितृ पक्ष की सात पीढ़ियों का उद्धार होता है. पुराणों में कहा गया है कि जो भी व्यक्ति गया जी में अपने पितरों का पिंडदान करता है वह स्वंय और उसके पूर्वज जन्म-मरण के बंधन से मुक्त होकर मोक्ष को प्राप्त करते हैं.

‘श्राद्धारंभे गयां ध्यात्वा ध्यात्वा देवं गदाधरम्। स्वपितृन् मनसा ध्यात्वा तत: श्राद्धं समाचरेत्।।’

अर्थात – श्राद्ध चाहे घर में हो या प्रयाग, काशी, पुष्कर, नैमिषारण्य या गंगा किनारे ही क्यों न किया जाए, श्राद्ध का आरंभ ही गयाधाम और गया के प्रधान देवता भगवान गदाधर का स्मरण कर किया जाता है.

गया जी से जुड़ी कथा

कथा के अनुसार, एक समय में गयासुर नामक एक अत्यंत धार्मिक और पराक्रमी असुर था, एक बार उसकी  तपस्या से प्रसन्न होकर विष्णु जी प्रकट हुए और वरदान में गयासुर ने मांगा कि मैं देवताओं, ऋषियों व मुनियों से भी अधिक पवित्र हो जाऊं।’ भगवान ने तथास्तु कह दिया.

इसके साथ ही गयासुर की देह इतनी पवित्र हो गई कि उसे देखने व स्पर्श करने वाले स्वर्ग जाने लगे. इससे चिंतित ब्रह्मा गयासुर के पास आए और यज्ञ के लिए उसकी पवित्र देह को भूमि के रूप में मांगा, यज्ञ के समय उसकी देह हिलने लगी, ब्रह्मा जी उसे स्थिर करने में विपल रहे तो विष्णु जी ने आकर अपने चरणकमलों औ गदा से उसे स्थिर कर दिया

यज्ञ समाप्त होने के बाद भगवान विष्णु ने गयासुर को मोक्ष प्रदान करने का वचन दिया और उसे यह आशीर्वाद भी दिया कि उसकी देह जहाँ-जहाँ फैलेगी वो जगह पवित्र होगी और उस स्थान पर जो पिंडदान करेगा उसे मोक्ष मिलेगा. तभी से यह क्षेत्र गयातीर्थ, देवतीर्थ और पितृतीर्थ के नामों से प्रसिद्ध है.

Ganesh Visarjan 2025: गणेश विसर्जन कल, अगले साल कब आएंगे बप्पा, जानें 2026 गणेश चतुर्थी की तारीख

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.



Source link


Discover more from News Hub

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Referral link

Discover more from News Hub

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading