Oben की Rorr EZ इलेक्ट्रिक बाइक Amazon पर लॉन्च, 20,000 रुपये की छूट, घर बैठे डिलिवरी


नई दिल्ली. बेंगलुरु की ईवी मेकर कंपनी, Oben, ने अपनी सिटी कम्यूटर इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल, Rorr EZ, की सेल Amazon पर शुरू कर दी है. इस लॉन्च के साथ, Oben Electric अब ई-कॉमर्स पर उपलब्ध है जिससे ग्राहकों को इसे खरीदने में काफी सहूलियत होगी और बायर्स घर बैठे इसकी डिलिवरी हासिल कर सकेंगे.

20,000 रुपये का डिस्काउंट
Rorr EZ अब Amazon पर दो वेरिएंट्स में बुकिंग के लिए उपलब्ध है – 3.4 kWh और 4.4 kWh – जिनकी कीमत क्रमशः 1,19,999 रुपये और 1,29,999 रुपये है, Amazon पर ये बाइक 20,000 रुपये की छूट के साथ खरीदी जा सकती है.

इस पर बोलते हुए, Oben Electric की फाउंडर और CEO, मधुमिता अग्रवाल ने कहा, “Amazon पर Rorr EZ को उपलब्ध कराना भारतीय उपभोक्ताओं की सहूलियत के लिए एक बड़ा कदम है. जैसे-जैसे उपभोक्ता बड़े खरीदारी के लिए ऑनलाइन प्लेटफार्म्स की ओर रुख कर रहे हैं, ई-कॉमर्स हमें सीधे और ट्रस्टेड चैनल के जरिए से उन तक पहुंचने का मौका देता है.”

95KM की टॉप स्पीड
उन्होंने आगे कहा, “Amazon पर Rorr EZ का लॉन्च ग्राहकों के लिए खरीदारी को और आसान बनाना है, खासकर पहली बार इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर खरीदने वालों के लिए.” Oben के इन हाउस ARX प्लेटफॉर्म पर तैयार की गई, Rorr EZ की टॉप स्पीड 95 किमी प्रति घंटा है, 0 से 40 किमी प्रति घंटा की गति 3.3 सेकंड में हासिल करती है, और इसका टॉर्क 52 Nm है. यह IDC-प्रमाणित 175 किमी तक की रेंज ऑफर करता है और फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है.

LFP बैटरी तकनीक
इस मोटरसाइकिल को Oben की इन-हाउस डिवेलप्ड LFP बैटरी तकनीक से पावर्ड किया गया है, जिसके बारे में कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी लाइफ दोगुनी है, 50% ज्यादा हीट रेजिस्टेंस है. Rorr EZ में कनेक्टिविटी और राइडर एड्स भी शामिल हैं जैसे कि Geo-Fencing, Theft Protection, Unified Brake Assist (UBA), और Drive Assist System (DAS).



Source link


Discover more from News Hub

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Referral link

Discover more from News Hub

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading