Railway Jobs 2025: रेलवे में निकली 400 से ज्यादा पदों पर भर्ती, अप्लाई करने की लास्ट डेट बेहद करीब

रेलवे द्वारा निकाले गए कुल 434 पदों में सबसे ज्यादा भर्ती नर्सिंग सुपरिटेंडेंट के लिए की जा रही है. इस पद पर 272 रिक्तियां हैं और इनका शुरुआती वेतन 44,900 रुपये तय किया गया है. फार्मासिस्ट (एंट्री ग्रेड) के लिए 105 पद हैं, जिन पर शुरुआती वेतन 29,200 रुपये मिलेगा. हेल्थ एंड मलेरिया इंस्पेक्टर के 33 पद निकाले गए हैं और इन पर भी 35,400 रुपये शुरुआती वेतन तय किया गया है. छोटी संख्या में भी कुछ पदों की भर्ती होगी, जैसे – डायलिसिस टेक्नीशियन के 4 पद, रेडियोग्राफर (एक्स-रे टेक्नीशियन) के 4 पद और ईसीजी टेक्नीशियन के 4 पद. इनका शुरुआती वेतन 25,500 रुपये से 35,400 रुपये के बीच रहेगा.
कौन कर सकता है आवेदन?
उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों में किया जाएगा. सबसे पहले कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) होगी. इसके बाद योग्य उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन (Document Verification) के लिए बुलाया जाएगा और अंत में मेडिकल टेस्ट होगा. सीबीटी परीक्षा में प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक मिलेगा, जबकि गलत उत्तर देने पर एक तिहाई अंक काट लिया जाएगा. इसलिए उम्मीदवारों को तैयारी करते समय निगेटिव मार्किंग का ध्यान रखना जरूरी है.
आवेदन करने का तरीका
- सबसे पहले रेलवे भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट indianrailways.gov.in पर जाएं.
- यहां से अपने क्षेत्र का RRB (जैसे RRB मुंबई, RRB इलाहाबाद आदि) चुनें.
- “CEN No…” सेक्शन के अंतर्गत पैरामेडिकल भर्ती 2025 का नोटिफिकेशन ढूंढें.
- “Apply Online” या “New Registration” पर क्लिक करें.
- अपना नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी डालकर नया रजिस्ट्रेशन करें.
- रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद मिले लॉगिन डिटेल्स से लॉगिन करें और आवेदन फॉर्म भरें.
- मांगे गए दस्तावेज जैसे पासपोर्ट साइज फोटो, हस्ताक्षर और प्रमाणपत्र निर्धारित साइज और फॉर्मेट में अपलोड करें.
- श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क ऑनलाइन जमा करें.
- सभी जानकारी ध्यान से जांचकर “Final Submit” पर क्लिक करें.
- आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रखें.
यह भी पढ़ें- NIRF Ranking 2025: एनआईआरएफ रैंकिंग 2025 जारी, ओवरऑल कैटेगरी में इस कॉलेज ने किया टॉप
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
Discover more from News Hub
Subscribe to get the latest posts sent to your email.