एसएससी सीजीएल 2025 परीक्षा का जारी हुआ शेड्यूल, इस डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड होगी सिटी स्लिप और एडमिट कार्ड

सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे लाखों उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर आ चुकी है. स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) ने संयुक्त स्नातक स्तर (CGL) परीक्षा 2025 के लिए सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी कर दी है. अब अभ्यर्थी यह जान सकते हैं कि उनकी परीक्षा किस शहर में आयोजित होगी. यह जानकारी देखने के लिए उम्मीदवारों को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर लॉगिन करना होगा.
कब तक होगी परीक्षा?
पहले यह परीक्षा 13 अगस्त से 30 अगस्त 2025 तक आयोजित की जानी थी, लेकिन आयोग ने बाद में इसे स्थगित कर दिया. अब नई तिथियों के अनुसार SSC CGL टियर-1 परीक्षा 12 सितंबर 2025 से 26 सितंबर 2025 तक देशभर के परीक्षा केंद्रों पर कराई जाएगी. खास बात यह है कि इस दौरान शनिवार और रविवार को भी परीक्षा होगी.
एडमिट कार्ड कब जारी होंगे?
परीक्षा से जुड़ी एक और अहम जानकारी यह है कि एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से 2 से 3 दिन पहले डाउनलोड के लिए उपलब्ध कराए जाएंगे. यानी यदि किसी उम्मीदवार की परीक्षा 15 सितंबर को है, तो उसका एडमिट कार्ड 12 या 13 सितंबर को जारी होगा. एडमिट कार्ड में परीक्षा केंद्र का पूरा पता, रिपोर्टिंग टाइम और सभी जरूरी निर्देश होंगे.
यह भी पढ़ें- NIRF Ranking 2025: एनआईआरएफ रैंकिंग 2025 जारी, ओवरऑल कैटेगरी में इस कॉलेज ने किया टॉप
कैसे देखें परीक्षा शहर की जानकारी?
- सबसे पहले SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं.
- होमपेज पर SSC CGL City Intimation Slip 2025 लिंक पर क्लिक करें.
- लॉगिन पेज पर अपना पंजीकरण नंबर और पासवर्ड/जन्मतिथि डालें.
- सबमिट करते ही स्क्रीन पर आपके परीक्षा शहर की जानकारी दिखाई देगी.
- आगे इसका प्रिंटआउट लेकर सेव रख लें.
परीक्षा केंद्र पर किन बातों का रखें ध्यान?
- उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर वैध फोटो आईडी प्रूफ साथ लाना अनिवार्य होगा.
- बिना एडमिट कार्ड और आईडी प्रूफ के किसी भी हाल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा.
- परीक्षा केंद्र पर निर्धारित समय से पहले पहुंचना बेहतर रहेगा.
- एडमिट कार्ड पर लिखे सभी निर्देशों का पालन करना जरूरी है.
- परीक्षा के दौरान किसी भी तरह की इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स या निषिद्ध वस्तुएं लाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें: बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा का कैलेंडर जारी, जानें कब होंगे STET और TRE-4 एग्जाम
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
Discover more from News Hub
Subscribe to get the latest posts sent to your email.