जितनी गंदी शक्ल, उतनी गंदी हरकत… बस में लड़की को गंदी नजर से देख रहे थे अंकल, बन गया वीडियो

आए दिन आपको सोशल मीडिया पर बहुत तरह-तरह के वीडियो देखने को मिल जाते हैं. जिनमें लोग अलग-अलग तरह की हरकतें करते हुए दिख जाते हैं. ऐसा ही एक अजीब तरह का वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है. जिसे देखकर लोग गुस्से और हैरानी दोनों जाहिर कर रहे हैं. वीडियो एक पब्लिक बस का है जहां कई पैसेंजर्स सफर कर रहे थे.
बस में कुछ लोग खड़े हैं तो वहीं कुछ सीट पर बैठे हैं. तभी एक महिला अपनी वीडियो बना रही होती है इस दौरान कैमरा एक अंकल की तरफ घूमता है और वहां जो कैप्चर होता है. उसने हर किसी का ध्यान खींच लिया. कुछ लोग अंकल की इस हरकत को शर्मनाक बता रहे हैं तो कुछ इसे देखकर भड़क उठे हैं. सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो.
महिला को गंदी नजर से घूमते दिखे अंकल
इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़की बस की सीट पर बैठी हुई थी और टाइम पास के लिए अपनी सेल्फी वीडियो बना रही थी. उसके पास वाली सीट पर एक अंकल बैठे थे,. जो बार-बार महिला को गंदी नजरों से घूरते नजर आते हैं. लड़की को जैसे ही इसका अहसास होता है.
यह भी पढ़ें: स्टेज पर लड़कियों के साथ डांस कर रहा था बेटा, डंडा लेकर आ गई मां और फिर…देखें वीडियो
वह कैमरे के साथ सीधा अंकल की तरफ देखने लगती है. अचानक पकड़ में आते ही अंकल तुरंत अपना चेहरा घुमा लेते हैं. यह पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है. लोग अंकल की हरकत पर गुस्सा जाहिर कर रहे हैं और कमेंट सेक्शन में जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं.
Mard jaat badnaam hai aise logo ki wajah se 😡😡 pic.twitter.com/HjVa7z5azu
— Mohit Gulati (@desimojito) September 3, 2025
यह भी पढ़ें: Video: जब हाइवे पर फिसली गाड़ियां, एक के बाद एक टकराए 130 वाहन, वीडियो देख सहम जाएंगे आप
लोग अकंल की लगा रहे क्लास
वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर @desimojito नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. जिसके कैप्शन में लिखा है ‘मर्द जात बदनाम है ऐसे लोगो की वजह से.’ इस वीडियो को अब तक 3.47 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस पर बहुत से लोगों के कमेंट भी आ रहे हैं. कई लोग अकंल की हरकत के लिए उनकी क्लास लगा रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है ‘ मुझे लग रहा है अंकल उसका फोन देख रहे हैं.’ तो एक और यूजर ने लिखा है ‘ जितनी गंदी शक्ल उतनी गंदी हरकत.’ एक और यूजर ने कमेंट किया है ‘दो थप्पड़ लगाने थे.’
यह भी पढ़ें: Video: ऐसी दर्दनाक मौत भगवान किसी को न दें! ट्रक से कुचल गया बाइकवाले का सिर, वीडियो वायरल
Discover more from News Hub
Subscribe to get the latest posts sent to your email.