सड़क पर लगा जाम तो स्कूटी को कंधे पर उठाकर निकला शख्स- वीडियो देख हैरान रह जाएंगे आप

भीड़ लगने या जाम लगने पर आपने लोगों को बच्चों को गोद में उठाते तो जरूर देखा होगा लेकिन जरा सोचिए आप जाम में फंसे हों और कोई शख्स अपनी स्कूटी को आपके सामने से कंधे पर उठाकर ले जाए तो क्या होगा? जी हां, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में ऐसा ही कुछ देखने को मिला है जहां एक शख्स ट्रैफिक जाम में फंस गया लेकिन जब काफी वक्त तक उसे कोई रास्ता नजर नहीं आया तो उसने मजबूरन अपनी स्कूटी को ही कंधे पर उठा लिया और वहां से चलता बना.
ट्रैफिक जाम में स्कूटी को कंधे पर उठाए बाहर निकला शख्स
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स अपनी स्कूटी को कंधे पर उठाए ट्रैफिक जाम से बाहर निकलता दिखाई दे रहा है. यह शख्स सड़क पर लगे भारी जाम से इतना परेशान हो गया कि इसके सब्र का बांध ही टूट गया और उसे पहलवानी दिखाने पर मजबूर होना पड़ा. वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स भारी भरकम स्कूटी को कंधे पर उठाता है और गाड़ियों के बीच से बाहर निकलना शुरु कर देता है. शख्स की पहलवानी देख आसपास के लोग दंग रह जाते हैं और फोन निकाल कर रिकॉर्ड करना शुरु कर देते हैं.
खचाखच पानी और सड़कें जाम ने बना दिया बाहुबली
वीडियो में साफ दिख रहा है कि शाम का वक्त है और गाड़ियों से सड़क खचाखच भरी पड़ी है. शख्स जैसे ही स्कूटी को कंधे पर उठाता है वैसे ही कुछ और लोग उसकी मदद को आ जाते हैं और उसे सहारा देने लगते हैं. बारिश के पानी से भरा रोड और गाड़ियों के जाम पहियों ने शख्स के बाजुओं में मानों ताकत भर दी हों और वो खुद को बाहुबली समझकर माहिष्मति की ओर चल निकला हो.
यह भी पढ़ें: यमराज का भैंसा आ ही रहा होगा… बिजी सड़क पर बाइक से खतरनाक स्टंट करता दिखा युवक, यूजर्स बोले- इस बेवकूफी के लिए 2 शब्द
यूजर्स ने लिए मजे, बोले- कार ले जानी है टिप्स दे दो
वीडियो को gurgaon_locals नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…भाई मैं भी इसी जाम में फंसा हूं और कार में सवार हूं, अब बताओ कार कैसे ले जाऊं. एक और यूजर ने लिखा… वाह भाई, बाहुबली बनने का इससे अच्छा मौका हो ही नहीं सकता था. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…भाई घर जल्दी पहुंचा या बीच में ही रह गया.
यह भी पढ़ें: Video: लड़ते-लड़ते दुकान में जा घुसे सांड, एक हो गया बेहोश, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना
Discover more from News Hub
Subscribe to get the latest posts sent to your email.