30 की उम्र में अरबपति बनीं लुसी गुओ, बीच में छोड़ी पढ़ाई; अब हैं 11,445 करोड़ रुपये की मालकिन


दुनिया में कई ऐसी कहानियां हैं जो यह साबित करती हैं कि सफलता सिर्फ डिग्री या बैकग्राउंड पर निर्भर नहीं करती, बल्कि मेहनत, हिम्मत और सही मौके को पकड़ने की कला ही इंसान को ऊंचाई तक ले जाती है. ऐसी ही एक कहानी है लुसी गुओ (Lucy Guo) की, जिन्हें हाल ही में Forbes ने दुनिया की सबसे कम उम्र की महिला अरबपति बताया है. 30 साल की उम्र में ही उन्होंने ऐसा मुकाम हासिल किया है, जहाँ पहुँचने का सपना लाखों लोग देखते हैं.

लुसी गुओ की कुल संपत्ति 1.3 बिलियन अमेरिकी डॉलर (करीब 11,445 करोड़ रुपये) है. वह Passes नामक कंटेंट क्रिएटर मोनेटाइजेशन प्लेटफॉर्म की फाउंडर हैं और Scale AI की को-फाउंडर रह चुकी हैं. Scale AI को हाल ही में Facebook की पेरेंट कंपनी Meta ने 25 बिलियन डॉलर में अधिग्रहित किया है.

लुसी गुओ का जन्म अमेरिका में एक मिडिल क्लास चीनी परिवार में हुआ था. उनके माता-पिता चीन से अमेरिका बेहतर भविष्य की तलाश में आए थे. घर में पढ़ाई और अनुशासन को बहुत महत्व दिया जाता था. इसलिए जब लुसी ने यूनिवर्सिटी की पढ़ाई बीच में छोड़ दी, तो उनके माता-पिता को गहरा धक्का लगा.

पढ़ाई छोड़ी, लेकिन सपनों को नहीं

लुसी गुओ कार्नेगी मिलोन यूनिवर्सिटी में कंप्यूटर साइंस और ह्यूमन-कंप्यूटर इंटरैक्शन की पढ़ाई कर रही थीं. उन्होंने दो साल की पढ़ाई पूरी भी कर ली थी और डिग्री हासिल करने के लिए सिर्फ एक साल बाकी था. लेकिन इसी बीच उन्होंने पढ़ाई छोड़कर अपनी राह खुद बनाने का फैसला किया. उस समय बहुत लोगों ने इसे गलत ठहराया, लेकिन लुसी का विश्वास था कि उनकी मंजिल क्लासरूम से बाहर है.

थिएल फैलोशिप से मिला बड़ा मौका

यूनिवर्सिटी छोड़ने के बाद गुओ थिएल फैलोशिप का हिस्सा बनीं. इस फैलोशिप में 2 लाख डॉलर की फंडिंग मिलती है ताकि युवा इनोवेटर्स अपनी खुद की कंपनी शुरू कर सकें. इसी के जरिए गुओ ने टेक्नोलॉजी और स्टार्टअप की दुनिया में पहला कदम रखा.

बचपन से ही सीखा पैसे की कीमत

लुसी गुओ ने अपने इंटरव्यू में बताया कि उनके माता-पिता बहुत साधारण जीवन जीते थे और हमेशा पैसों की अहमियत समझाते थे. गुओ ने छोटी उम्र से ही यह समझ लिया था कि रुपये कमाना आसान नहीं है.

बचपन में वह Neopets नाम के एक मोबाइल गेम की बड़ी फैन थीं. उन्होंने गेम में वर्चुअल आइटम्स और करेंसी को बेचकर असली पैसे कमाना शुरू किया. इसके बाद उन्होंने प्रोग्रामिंग और कोडिंग सीख ली और गेम्स के लिए बॉट्स बनाने लगीं. यही उनके टेक सफर की असली शुरुआत थी.

स्टार्टअप्स की दुनिया की स्टार

लुसी गुओ ने सिर्फ Scale AI और Passes ही नहीं, बल्कि कई और स्टार्टअप्स की भी नींव रखी है. साल 2019 में उन्होंने Backend Ventures नाम से एक वेंचर कैपिटल फर्म की शुरुआत की थी, ताकि नए टेक स्टार्टअप्स में निवेश किया जा सके. Passes प्लेटफॉर्म को उन्होंने 2022 में लॉन्च किया, जो आज कंटेंट क्रिएटर्स के लिए बड़ा सहारा बन चुका है.

यह भी पढ़ें- एजुकेट गर्ल्स को मिला रेमन मैग्सेसे​, ​​जानें कौन हैं गांव की बेटियों को शिक्षा का उजाला देने ​वालीं स​फीना हुसैन​

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link


Discover more from News Hub

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Referral link

Discover more from News Hub

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading