डेनमार्क की सबसे बड़ी कंस्ट्रक्शन कंपनी ने टेस्ला कारों से की तौबा, परफॉर्मेंस नहीं एलन मस्क बने वजह

डेनमार्क की कंपनी Tscherning ने एलन मस्क की राजनीतिक सक्रियता के कारण अपनी कॉरपोरेट फ्लीट से टेस्ला कारों को हटा दिया है. कंपनी अब यूरोपीय इलेक्ट्रिक वाहनों को प्राथमिकता देगी.

Electrek की रिपोर्ट के मुताबिक, Tscherning ने हाल ही में एक वीडियो जारी कर बताया कि कंपनी ने अपनी सभी टेस्ला कारें लौटा दी हैं. यह फैसला यूरोप में टेस्ला की घटती लोकप्रियता और बिक्री पर मंडरा रहे संकट की ओर इशारा करता है. बताया जा रहा है कि एलन मस्क की राजनीतिक बयानबाजी और सार्वजनिक विचारों ने उपभोक्ताओं को प्रभावित किया है, जिससे कई मौजूदा ग्राहक भी टेस्ला से दूरी बना रहे हैं.
टेस्ला से दूरी बना रही कंपनियां
Electrek की रिपोर्ट के मुताबिक, यूरोप में टेस्ला की स्थिति लगातार कमजोर हो रही है. नए मॉडल Y की उपलब्धता के बावजूद, 2025 की पहली और दूसरी तिमाही के नतीजे पिछले तीन वर्षों की सबसे कम तिमाहियों में शामिल हैं. कंपनी को भविष्य में स्टोर बंद करने और कर्मचारियों की छंटनी जैसे फैसले लेने पड़ सकते हैं.
पुरानी टेस्ला कारें हो सकती हैं सस्ती
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि मौजूदा हालात को देखते हुए पुरानी टेस्ला कारों की कीमतों में गिरावट आ सकती है, जिससे उनके खरीददारों के लिए यह अच्छा मौका हो सकता है.
Discover more from News Hub
Subscribe to get the latest posts sent to your email.