दुल्हन को गोद में उठा हीरो बन रहा था दूल्हा! पैर फिसला और भरी महफिल में हो गया पोपट- वीडियो वायरल

शादियों के सीजन में अक्सर अजीबोगरीब घटनाएं सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं. कोई नाचते-नाचते बेहोश हो जाता है, तो कोई मंडप में ही करतब दिखाने लगता है. लेकिन इस बार मामला थोड़ा अलग है. इंटरनेट पर वायरल हो रहे एक वीडियो ने लोगों को हंसी से लोटपोट कर दिया है. वीडियो में दूल्हा अपनी दुल्हन को कार से बाहर आते ही गोद में उठा लेता है और रोमांटिक अंदाज में मैरिज हॉल की ओर बढ़ने लगता है. मन तो यही था कि धांसू एंट्री लेकर मेहमानों के सामने अपनी ‘हीरो’ वाली इमेज बना सके. लेकिन जैसे ही वह सीढ़ियों पर चढ़ना शुरू करता है, कहानी पलट जाती है और पूरा सीन कॉमेडी शो में बदल जाता है.
मैरिज हॉल में एंट्री बन गई कॉमेडी- दुल्हन को लेकर गिरा दूल्हा
दरअसल, दूल्हे ने तय कर लिया था कि वह दुल्हन को गोद में उठाकर ही मैरिज हॉल में एंट्री करेगा. दुल्हन भी पूरी तरह तैयार थी और अपने लहंगे में सजी-धजी बेहद खूबसूरत लग रही थी. गाड़ियां रुकती हैं, कैमरे ऑन होते हैं और सबकी नजरें इस कपल पर टिक जाती हैं. दूल्हा बड़े कॉन्फिडेंस से दुल्हन को गोद में उठाता है और सीढ़ियों की ओर बढ़ता है. लेकिन भारी लहंगे और अपने ही बोझ का अंदाजा शायद दूल्हे को नहीं था. दो-तीन कदम चढ़ते ही उसके पैर लड़खड़ा जाते हैं और अगले ही पल दूल्हा-दुल्हन दोनों सीढ़ियों पर धड़ाम से गिर जाते हैं.
बहुत हीरो गिरी चढ़ा था 🤪 pic.twitter.com/ZOo0BfNVcR
— Snigdha❤️ (@SanidhyaShwet) September 1, 2025
जैसे तैसे बचाई इज्जत
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि गिरने के बाद दूल्हा तुरंत दुल्हन को उठाने की कोशिश करता है ताकि कोई गलतफहमी न हो और माहौल खराब न लगे. वहीं, दुल्हन भी हंसते हुए हालात को संभाल लेती है, जो इस वीडियो को और भी मजेदार बना देता है. मेहमानों ने भी कपल का मनोबल बढ़ाने के लिए तालियां बजाईं ताकि उनकी एंट्री असफल होने के बावजूद माहौल हल्का-फुल्का बना रहे.
यह भी पढ़ें: यमराज का भैंसा आ ही रहा होगा… बिजी सड़क पर बाइक से खतरनाक स्टंट करता दिखा युवक, यूजर्स बोले- इस बेवकूफी के लिए 2 शब्द
यूजर्स ने यूं किया रिएक्ट
वीडियो को @SanidhyaShwet नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…भाई घर गृहस्थी का बोझ नहीं उठा पाया. एक और यूजर ने लिखा…वजन उम्मीद से ज्यादा निकल आया दीदी का. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…हल्के में ले रहा था भाई भाभी को.
यह भी पढ़ें: Video: लड़ते-लड़ते दुकान में जा घुसे सांड, एक हो गया बेहोश, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना
Discover more from News Hub
Subscribe to get the latest posts sent to your email.