OnePlus 15 leak design and specification listed may come with islan camera skip oneplus 14-13 के बाद सीधे OnePlus 15 लाएगी कंपनी? फोटो और फीचर्स हुए लीक, होगा बड़ा बदलाव


Last Updated:

OnePlus 15 का डिज़ाइन और स्पेसिफिकेशन्स लीक हुए हैं. इस बार स्क्वायर कैमरा हो सकता है. इसमें Snapdragon 8 Elite 2 चिपसेट, 7,000mAh बैटरी और 1TB स्टोरेज ऑप्शन मिल सकता है.

13 के बाद सीधे OnePlus 15 लाएगी कंपनी? फोटो और फीचर्स हुए लीक, होगा बड़ा बदलावAI जेनरेटेड.
वनप्लस का अगला फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 15 लॉन्च से पहले ही चर्चा में आ गया है. हाल ही में ऑनलाइन लीक हुई एक फोटो से इसके डिज़ाइन और कलर ऑप्शंस के बारे में जानकारी मिली है. खास बात ये है कि कंपनी इस बार अपने पुराने सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल को छोड़कर स्क्वायर कैमरा आइलैंड का इस्तेमाल कर सकती है.

टिप्स्टर सुधांशु अंभोरे द्वारा X (पहले ट्विटर) पर शेयर किए गए रेंडर में OnePlus 15 को स्क्वायर कैमरा मॉड्यूल के साथ दिखाया गया है, जिसमें तीन कैमरा सेंसर नज़र आ रहे हैं. इस मॉड्यूल के कोनों को राउंड शेप दिया गया है, जो इसे प्रीमियम फील देता है. फोन के लिए तीन कलर ऑप्शंस लीक हुए हैं, जिसमें ब्लैक, पर्पल और टाइटेनियम शामिल है.

OnePlus 15 को हाल ही में Geekbench पर भी देखा गया था, जहां ये Snapdragon 8 Elite 2 (Gen 5) चिपसेट के साथ लिस्ट हुआ. माना जा रहा है कि फोन में 6.78-इंच का फ्लैट LTPO डिस्प्ले मिलेगा, जिसमें 1.5K रेजोलूशन और 165Hz तक का रिफ्रेश रेट होगा.

Photo Credit: X (formerly Twitter)/ Sudhanshu Ambhore

बैटरी के मामले में कंपनी इस बार बड़ा अपग्रेड ला सकती है. लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक फोन में पावर के लिए 7,000mAh या उससे बड़ी बैटरी दी जा सकती है, जो 100W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी.

ये भी पढ़ें-धड़ाम से गिर गई Samsung के दमदार फोन की कीमत, लोग खूब लुटा चुके हैं प्यार और हुआ सस्ता

पिछले मॉडल की तरफ देखें तो OnePlus 13 को पिछले साल लॉन्च किया गया था. इसे Snapdragon 8 Elite चिप, 24GB तक RAM और 1TB स्टोरेज मिला था. इसमें 6.82-इंच Quad-HD+ LTPO 4.1 ProXDR डिस्प्ले, 6,000mAh बैटरी, 100W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग जैसी खासियतें दी गई थीं. ऐसे में OnePlus 15 से और भी ज्यादा पावरफुल परफॉर्मेंस और बेहतर बैटरी लाइफ की उम्मीद की जा रही है. इसके साथ ही ऐसा लगा रहा है कि वनप्लस अपने वनप्लस 14 सीरीज़ को स्किप कर सकती है.

authorimg

Afreen Afaq

Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven …और पढ़ें

Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven … और पढ़ें

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
hometech

13 के बाद सीधे OnePlus 15 लाएगी कंपनी? फोटो और फीचर्स हुए लीक, होगा बड़ा बदलाव



Source link


Discover more from News Hub

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Referral link

Discover more from News Hub

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading