आईआईटी बॉम्बे बनी टॉपर्स की पहली पसंद, टॉप 100 में 73 ने चुना; जानें डिटेल्स


जेईई एडवांस्ड 2025 का रिजल्ट आने के बाद अब यह साफ हो गया है कि देशभर के टॉप रैंकर्स के दिलों में सबसे खास जगह आईआईटी बॉम्बे की है. जेआईसी की रिपोर्ट में सामने आया है कि इस बार टॉप रैंक लाने वाले अधिकतर उम्मीदवारों ने एडमिशन के लिए आईआईटी बॉम्बे को ही अपनी पहली पसंद बनाया.

रिपोर्ट के अनुसार, इस साल के टॉप 100 रैंकर्स में से 73 उम्मीदवारों ने आईआईटी बॉम्बे को चुना है. वहीं, 19 टॉपर्स ने आईआईटी दिल्ली और 6 ने आईआईटी मद्रास को चुना. यानी इस साल टॉप रैंक लाने वाले लगभग तीन-चौथाई छात्र आईआईटी बॉम्बे का हिस्सा बनने जा रहे हैं.

जेआईसी की रिपोर्ट में यह भी साफ हुआ है कि टॉप 100 रैंकर्स में किसी अन्य आईआईटी को जगह नहीं मिली. यह आंकड़ा बताता है कि देश के सबसे मेधावी छात्रों के लिए आईआईटी बॉम्बे की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है.

सीटों पर भी बढ़ी मांग

रिपोर्ट में एक और खास बात सामने आई है. ज्यादातर आईआईटी में सीटों की संख्या से ज्यादा उम्मीदवारों को एडमिशन दिया गया है. उदाहरण के लिए, आईआईटी बॉम्बे की कुल 1360 सीटें हैं, लेकिन आखिरी राउंड तक यहां 1364 सीटों पर एडमिशन हुआ. यह ट्रेंड बताता है कि स्टूडेंट्स आईआईटी बॉम्बे में पढ़ने के लिए कितने उत्सुक हैं.

लड़के आगे, लड़कियों की संख्या कम

जेआईसी रिपोर्ट में जेंडर अनुपात का भी जिक्र किया गया है. इस साल कुल 14,524 सीटें लड़कों ने हासिल की हैं, जबकि महिलाओं ने 3,664 सीटों पर एडमिशन लिया. यह अंतर दिखाता है कि लड़कियों की संख्या अब भी कम है, हालांकि पिछले कुछ सालों की तुलना में महिला उम्मीदवारों की भागीदारी में धीरे-धीरे इजाफा हो रहा है.

 यह भी पढ़ें : SBI PO Result 2025: एसबीआई पीओ प्रीलिम्स का रिजल्ट जल्द होगा जारी, ऐसे एक क्लिक में कर सकेंगे चेक

परीक्षा में कितने हुए पास?

आपको बता दें कि 18 मई 2025 को जेईई एडवांस्ड परीक्षा देशभर के 155 शहरों के 258 केंद्रों पर आयोजित की गई थी. इस परीक्षा में लाखों छात्रों ने हिस्सा लिया, जिनमें से कुल 54,378 उम्मीदवार सफल हुए. इनमें से सबसे ज्यादा चर्चा उन टॉप रैंकर्स की है, जिन्होंने अपनी मेहनत और लगन से नई मिसाल कायम की.

किस जोन से आए सबसे ज्यादा टॉपर्स?

जेईई एडवांस्ड 2025 में अलग-अलग जोन से भी टॉपर्स सामने आए. रिपोर्ट के अनुसार आईआईटी दिल्ली जोन से 4 उम्मीदवार, आईआईटी बॉम्बे जोन से 3 उम्मीदवार, आईआईटी हैदराबाद जोन से 2 उम्मीदवार, आईआईटी कानपुर जोन से 1 उम्मीदवार टॉप 10 में शामिल रहे.

यह भी पढ़ें  :  एजुकेट गर्ल्स को मिला रेमन मैग्सेसे​, ​​जानें कौन हैं गांव की बेटियों को शिक्षा का उजाला देने ​वालीं स​फीना हुसैन​

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link


Discover more from News Hub

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Referral link

Discover more from News Hub

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading