कोई तो बचा लो! बालकनी में बैठे कुत्ते को अचनाक हुए देवदर्शन और मुंह को आ गया कलेजा- हैरान कर देगा वीडियो


सोशल मीडिया की दुनिया में रोजाना ऐसे-ऐसे वीडियो सामने आ जाते हैं जो कभी दिल दहला देते हैं तो कभी हंसी से लोटपोट करवा देते हैं. लेकिन कुछ वीडियो ऐसे भी होते हैं जिन्हें देखकर पहले तो दिल जोर-जोर से धड़कता है और फिर राहत की सांस आती है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक बेचारा कुत्ता अपनी मासूम हरकत के चलते मौत के मुंह में जाने से बाल-बाल बच जाता है. अब जरा सोचो. बालकनी में आराम से बैठा एक डॉगी अचानक फिसल जाए और उसका आधा धड़ हवा में लटक जाए. ऊपर से नीचे देखने पर मानो उसे यमदर्शन हो जाएं. लेकिन कहते हैं ना कि मालिक का प्यार सबसे बड़ा होता है. वीडियो वायरल है जिसे देखने के बाद आप भी हैरान रह जाएंगे.

बालकनी में आराम फरमा रहे कुत्ते को हुए यमदर्शन

वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कुत्ता अपनी बालकनी में बड़ी ही शान से बैठा हुआ है. सामने से आती हवा और नीचे का नजारा देखते हुए मानो वह अपने पलों का मजा ले रहा हो. लेकिन तभी कुछ ऐसा होता है कि उसकी जान सांसत में आ जाती है. दरअसल बालकनी पर लगी चिकनी टाइल्स पर उसका पैर फिसल जाता है और देखते ही देखते उसका आधा शरीर रेलिंग से बाहर लटक जाता है. पैर हवा में झूलने लगते हैं और बेचारे कुत्ते के चेहरे पर ऐसा एक्सप्रेशन आता है मानो उसे ऊपर वाले के देवदर्शन हो गए हों.


इसके बाद शुरू होती है उसकी जद्दोजहद. बेचारा डॉगी अपने पैरों से रेलिंग पकड़ने की कोशिश करता है. कभी सिर हिलाता है तो कभी पंजे मारता है. लेकिन चिकनी टाइल्स और गुरुत्वाकर्षण का जोर उस पर भारी पड़ता है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि वह लगातार संघर्ष करता है लेकिन खुद को ऊपर नहीं खींच पाता.

जान बचाने दौड़ी मालकिन, तब जानकर आई राहत की सांस

इसी बीच उसकी मालकिन बालकनी की ओर आती है और जैसे ही अपने पालतू की हालत देखती है वैसे ही भागकर उसे पकड़ लेती है. धीरे-धीरे उसे ऊपर खींचकर सुरक्षित अंदर ले आती है. बस फिर क्या था. कुत्ते की जान तो बच जाती है लेकिन सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को देखकर हंसी भी नहीं रोक पा रहे. कोई कह रहा है कि “डॉगी को तो सच में भगवान के दर्शन हो गए होंगे” तो कोई मजाक में लिख रहा है कि “अब इसे समझ आ गया होगा कि चिकनी टाइल्स और गुरुत्वाकर्षण का कॉम्बो कितना खतरनाक होता है.”

यह भी पढ़ें: यमराज का भैंसा आ ही रहा होगा… बिजी सड़क पर बाइक से खतरनाक स्टंट करता दिखा युवक, यूजर्स बोले- इस बेवकूफी के लिए 2 शब्द

यूजर्स ने यूं किया रिएक्ट

वीडियो पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं और मालकिन की टाइमिंग की तारीफ कर रहे हैं. सबका कहना है कि अगर समय पर उसने अपने पालतू को नहीं देखा होता तो अनहोनी हो सकती थी. फिलहाल कुत्ता पूरी तरह सुरक्षित है और सोशल मीडिया का स्टार बन गया है. वीडियो को humoursgagg नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है.

यह भी पढ़ें: Video: लड़ते-लड़ते दुकान में जा घुसे सांड, एक हो गया बेहोश, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना





Source link


Discover more from News Hub

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Referral link

Discover more from News Hub

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading