चीखते रहे बच्चे दुत्कारती रही मां! प्रेमी के साथ जा रही महिला ने अपनी औलाद के साथ की दरिंदगी- वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो कभी-कभी इंसानियत की सबसे गहरी भावनाओं को भी हिला कर रख देते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों लोगों को अंदर तक झकझोर रहा है. वजह है एक मां का अपना ही परिवार छोड़ देना. जी हां. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि थाने में फैसला होने के बाद एक महिला अपने पति और बच्चों को छोड़कर अपने प्रेमी के साथ जाने का फैसला करती है. यह सुनकर उसके छोटे-छोटे बच्चे फूट-फूट कर रोने लगते हैं. चीख-चीखकर मां से गुहार करते हैं कि “मम्मी मत जाओ.” लेकिन महिला का दिल इतना सख्त हो चुका है कि वह अपने ही बच्चों को दुत्कार कर दूर धकेल देती है.
बच्चों की चीख पुकार से भी नहीं पसीजा मां का दिल
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि थाने में महिला, उसके पति, बच्चे और बाकी लोग मौजूद हैं. थाने में दोनों पक्षों के बीच समझौते की प्रक्रिया चलती है और आखिरकार महिला अपने पति के साथ न रहकर प्रेमी के साथ जाने का फैसला करती है. इस फैसले के बाद वहां मौजूद माहौल अचानक बदल जाता है. महिला के छोटे-छोटे बच्चे अपनी मां से लिपटकर रोने लगते हैं. बच्चे बार-बार चीखते हैं, “मम्मी हमें छोड़कर मत जाओ.” उनकी मासूम चीखें पूरे कमरे में गूंजती हैं. लेकिन हैरानी की बात यह है कि महिला बिना पसीजे उन्हें अपने से दूर करती है और साफ शब्दों में उनके साथ जाने से इनकार कर देती है.
एक शादी शुदा महिला अपने प्रेमी के साथ जा रही है
बच्चे रो- रो के पकड़ रहे हैंमां मत जाओ कहते रहे, लेकिन मां धकेलकर कर दूर कर दी ।
प्यार, मोहब्बत अपनी जगह है।
पर क्या कोई रिश्ता मां बच्चों के रिश्ते से बड़ा हो सकता है? 💔 pic.twitter.com/d3Z5QbwPN8
— Vikas Ranjan (@VikasRanja42841) August 27, 2025
यह भी पढ़ें: Video: लड़ते-लड़ते दुकान में जा घुसे सांड, एक हो गया बेहोश, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना
यूजर्स ने सुनाई खरी खोटी
वीडियो को @VikasRanja42841 नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…जाने दो, वरना जहां रहेगी उसे वीरान कर देगी. एक और यूजर ने लिखा….पहली मां देखी है जिसके जाने के बाद घर जन्नत बनेगा. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा….कैसी मां है, कलंक है पूरी मां जात पर.
यह भी पढ़ें: यमराज का भैंसा आ ही रहा होगा… बिजी सड़क पर बाइक से खतरनाक स्टंट करता दिखा युवक, यूजर्स बोले- इस बेवकूफी के लिए 2 शब्द
Discover more from News Hub
Subscribe to get the latest posts sent to your email.