rotating display laptop may come soon concept laptop of lenovo ifa berlin showcase- मुड़ने वाला छोड़िए अब आएगा घूमने वाला डिस्प्ले, Lenevo लाएगा रोटेटिंग स्क्रीन वाला लैपटॉप, फोटो हुई लीक


Last Updated:

Lenovo IFA 2025 में अपने कॉन्सेप्ट लैपटॉप Project Pivo रोटेटिंग लैपटॉप, Legion Go 2 गेमिंग हैंडहेल्ड, नए IdeaPad और Yoga Tab टैबलेट्स पेश करने जा रही है. जानिए इनकी खासियत.

मुड़ने नहीं अब आएगा घूमने वाला डिस्प्ले, Lenevo लाएगा रोटेटिंग स्क्रीन लैपटॉपलेनेवो लैपटॉप/ Photo: Evan Blass/X
Lenovo अगले महीने होने वाले IFA Berlin 2025 टेक शो के लिए बड़े प्रोडक्ट पेश करने की तैयारी कर रहा है. बता दें कि IFA Berlin 2025 का यह इवेंट 5 सितंबर से 9 सितंबर तक चलेगा, जहां Lenovo और Motorola अपने नए प्रोडक्ट्स से टेक इंडस्ट्री में हलचल मचाने की तैयारी में हैं. हाल ही में आए लीक्स से पता चला है कि कंपनी रोटेटिंग डिस्प्ले टेक्नोलॉजी पर काम कर रही है और इसी के तहत एक नया कॉन्सेप्ट लैपटॉप दिखाने वाली है. मशहूर टिप्स्टर Evan Blass के मुताबिक Lenovo का ये कॉन्सेप्ट लैपटॉप ‘Project Pivo’ कहलाएगा. इसकी खासियत यह है कि इसकी स्क्रीन लैंडस्केप और पोर्ट्रेट मोड के बीच फ्लिप हो सकती है.

पोर्ट्रेट मोड यूज़र्स को ज्यादा vertical space देगा जो कोडिंग और रीडिंग के लिए काम की साबित हो सकता है, जबकि लैंडस्केप मोड स्टैंडर्ड लैपटॉप इस्तेमाल के लिए रहेगा.

इसके अलावा, रिपोर्ट्स के मुताबिक Lenovo Legion Go 2 गेमिंग हैंडहेल्ड डिवाइस भी पेश करेगी. यह डिवाइस Steam OS पर चलेगा और इसका प्रोटोटाइप CES 2025 में दिखाया गया था. Legion Go 2 के साथ लेनेवो अपने नए IdeaPad Plus और Yoga Tab टैबलेट्स भी लॉन्च कर सकती है.

आ रहे हैं नए फोन भी…
Lenovo की सब-ब्रांड Motorola भी इस लॉन्च इवेंट का हिस्सा बनेगी. कंपनी तीन नए स्मार्टफोन्स पेश कर सकती है, जिनमें Moto G06, Moto G06 Power और Moto Edge 60 Neo शामिल होंगे. मोटो Edge 60 Neo मॉडल इस सीरीज़ का तीसरा डिवाइस होगा और इसे प्रीमियम डिजाइन और एडवांस्ड फीचर्स के साथ पेश किया जा सकता है.

authorimg

Afreen Afaq

Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven …और पढ़ें

Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven … और पढ़ें

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
hometech

मुड़ने नहीं अब आएगा घूमने वाला डिस्प्ले, Lenevo लाएगा रोटेटिंग स्क्रीन लैपटॉप



Source link


Discover more from News Hub

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Referral link

Discover more from News Hub

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading