भाई साहब ये कोई तरीका है भीख मांगने का? भिखारी की शर्तें जान माथा पीट लेंगे आप- वीडियो वायरल

इस बार जो वीडियो वायरल हो रहा है न, उस पर तो यकीन करना मुश्किल है. सड़क किनारे बैठे भीख मांगने वाले शख्स को देखकर आप यही सोचेंगे कि ये भी रोज की तरह का दृश्य है. लेकिन इस बार मामला थोड़ा हटके है. क्योंकि शख्स के पीछे लटक रहा है बड़ा सा बोर्ड जिस पर लिखा है VIP भिखारी. जी हां, अब भीख भी VIP स्टाइल में मांगी जा रही है और यही अनोखा अंदाज सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. वीडियो देखने के बाद आप भी अपना सिर दीवार पर दे मारने को मजबूर हो जाएंगे.
सड़क पर बैठ वीआईपी तरीके से भीख मांगता दिखा भिखारी
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि शख्स जमीन पर आराम से लेटा हुआ है, हाथ में भीख का कटोरा रखा है और सिर के पीछे बड़े गर्व से लगाया है एक चमचमाता पोस्टर. पोस्टर पर बाकायदा लिखा है.. भीख देने की शुरुआत 200 रुपये से. इतना ही नहीं, पोस्टर में भीख लेने का टाइम भी फिक्स कर दिया गया है, सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक. हद तो तब हो गई जब पोस्टर में इंस्टाग्राम आईडी और QR कोड भी छपा दिखा. मतलब कैश नहीं है तो कोई बात नहीं, ऑनलाइन भीख भी दे लो. सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक मसालों में अब आप इसे भी शामिल कर ही लीजिए.
यह भी पढ़ें: यमराज का भैंसा आ ही रहा होगा… बिजी सड़क पर बाइक से खतरनाक स्टंट करता दिखा युवक, यूजर्स बोले- इस बेवकूफी के लिए 2 शब्द
यूजर्स ने खूब लिए मजे
लोग इस वीडियो को देखकर ठहाके लगा रहे हैं और कह रहे हैं कि भीख मांगने का यह लेवल तो फाइव स्टार भिखारी वाला है. कुछ लोग मजे में लिख रहे हैं.. “भाई ने भिखारी की नौकरी को भी प्राइवेट लिमिटेड बना दिया है.” वहीं कुछ लोग इसे क्रिएटिविटी की हद मान रहे हैं और कह रहे हैं कि ये शख्स मार्केटिंग में मास्टरमाइंड है. वीडियो को rohit_tm_00 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है.
यह भी पढ़ें: Video: लड़ते-लड़ते दुकान में जा घुसे सांड, एक हो गया बेहोश, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना
Discover more from News Hub
Subscribe to get the latest posts sent to your email.