यमराज के साथ ऐसा मजाक तो कोई नहीं करता होगा! लड़कों ने दौड़ती ट्रेन के आगे बनाई रील- दिल दहला देगा वीडियो


आजकल रील्स और वायरल वीडियो के चक्कर में लोग क्या-क्या नहीं कर रहे. हद तो तब हो गई जब कुछ लड़कों ने अपनी जान दांव पर लगाकर ऐसा खौफनाक कारनामा कर डाला जिसे देखकर रोंगटे खड़े हो जाएं. ट्रेन की सीटी बजी, पटरियों पर कंपकंपाहट दौड़ी और तभी इन सिरफिरे लड़कों ने वो किया जिसे देखकर हर कोई सहम गया.वीडियो देखकर आपके गुर्दे भी मुंह को आ जाएंगे और आपके मुंह से केवल यही निकलेगा…”यमराज को इस तरह से चकमा तो कोई नहीं देता होगा”

रेलवे ब्रिज से लगाई नदी में छलांग, सामने से आ रही थी ट्रेन

दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक 2-3 लड़के नदी पर बने रेलवे ब्रिज पर खड़े ट्रेन का इंतजार कर रहे हैं. वीडियो में साफ दिखता है कि जैसे ही तेज रफ्तार ट्रेन वहां आती है, ये लड़के बिना कुछ सोचे-समझे ट्रेन के सामने से ही नदी में कूद जाते हैं. यह नजारा इतना खौफनाक है कि देखने वालों की सांसें अटक जाती हैं. जरा सी चूक उनकी जान ले सकती थी लेकिन शायद उन्हें लाइक्स और फॉलोअर्स की खुमारी ने अंधा कर दिया है. लोग सोशल मीडिया पर कह रहे हैं कि यह कोई बहादुरी नहीं बल्कि मौत से खेलने वाली नादानी है.वीडियो में साफ दिख रहा है कि ट्रेन की स्पीड कितनी तेज है, एक माइक्रो सेकंड की देरी भी इन रीलबाजों को मौत की नींद सुला सकती थी.

एक तरफ मौत दूसरी तरफ खाई

वीडियो में ब्रिज से एक माल गाड़ी तेजी से गुजरती है और तभी ये लड़के नदी में कूद जाते हैं. ब्रिज भी नदी की से काफी ऊपर बना हुआ है. यहां जान को खतरना केवल ट्रेन से ही नहीं है बल्कि उस ऊंचाई से भी है जिस ऊंचाई से मौत साफ दिखाई पड़ती है. वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद कई लोग नाराजगी जता रहे हैं तो कई लोगों ने इसे मूर्खता करार दिया है.

यह भी पढ़ें: Video: लड़ते-लड़ते दुकान में जा घुसे सांड, एक हो गया बेहोश, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना

यूजर्स ने सुनाई खरी खोटी

वीडियो को @Sparkes_hub नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा….इनके मां बाप की सबसे बड़ी गलती है, जब किसी दिन दुर्घटना हो जाएगी तो आ जाएंगे सरकार से मुआवजा मांगने. एक और यूजर ने लिखा…इन लोगों को तो जेल भेज देने चाहिए आजीवन के लिए. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…इन लोगों का कुछ नहीं हो सकता है.

यह भी पढ़ें: यमराज का भैंसा आ ही रहा होगा… बिजी सड़क पर बाइक से खतरनाक स्टंट करता दिखा युवक, यूजर्स बोले- इस बेवकूफी के लिए 2 शब्द





Source link


Discover more from News Hub

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Referral link

Discover more from News Hub

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading