अब मैं जी कर क्या करूं? खेत में भरा पानी तो आत्महत्या की जिद करने लगा किसान! वायरल हो रहा दिल दहला देने वाला वीडियो

कहते हैं किसान धरती का अन्नदाता होता है. वही किसान जिसकी मेहनत से हमारे थाल भरते हैं. लेकिन जब उसी की मेहनत पर पानी फिर जाए तो सोचिए उसकी हालत कैसी होगी. सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक दिल दहला देने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देखकर किसी की भी आंखें नम हो जाएं. महाराष्ट्र के लातूर जिले से एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक किसान भारी बारिश से तबाह हुई अपनी फसल देखकर पूरी तरह टूट जाता है. खेत में लबालब पानी भर जाता है और महीनों की मेहनत एक झटके में मिट्टी हो जाती है.
बारिश से बर्बाद हुई फसल तो आत्महत्या की जिद करने लगा किसान
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किसान इतना निराश और बेसहारा हो गया कि उसने उसी खेत के पानी में छलांग लगाकर अपनी जान देने की कोशिश की. किसान जोर-जोर से रोते हुए खुद की किस्मत को कोसता है और कहता है कि अब जीकर भी क्या करूंगा. लेकिन तभी एक शख्स वहां दौड़कर आता है और किसान को पकड़कर पानी से बाहर खींच लेता है. वरना शायद ये हादसा एक बड़ी त्रासदी में बदल सकता था.
आज की सबसे दर्दनाक तस्वीर।
बाढ़ के पानी में फसल बर्बाद होने के बाद किसान उसी बाढ़ के पानी में आत्महत्या करना चाहता था।
बोला “अब सब कुछ बर्बाद हो गया है,मैं जी कर क्या करूँगा” 💔
घटना:महाराष्ट्र,लातूर ज़िले की है।
कृपया मदद करे @ChouhanShivraj @Dev_Fadnavis @mieknathshinde जी pic.twitter.com/txwg0uqdrc
— Himanshu Neema (@HimanshuNe97501) August 30, 2025
सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल होते ही लोगों का गुस्सा और दुख दोनों फूट पड़ा. कोई कह रहा है कि किसान दिन-रात मेहनत करता है और जब उसकी मेहनत यूं बरसात में बर्बाद हो जाती है तो वो टूट जाता है. वहीं कुछ लोग सरकार और प्रशासन से सवाल कर रहे हैं कि आखिर किसान को कब तक यूं बेसहारा रहना पड़ेगा.
यह भी पढ़ें: यमराज का भैंसा आ ही रहा होगा… बिजी सड़क पर बाइक से खतरनाक स्टंट करता दिखा युवक, यूजर्स बोले- इस बेवकूफी के लिए 2 शब्द
यूजर्स ने दी हौसला रखने की सलाह
वीडियो को सोशल मीडिया पर अलग अलग प्लेटफॉर्म से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…आत्महत्या से कोई रास्ता नहीं निकलेगा. बेहतर है कि सरकार से मदद मांगी जाए. एक और यूजर ने लिखा…हर राज्य में यही हाल है, हौसला नहीं हारना है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…क्या मिलेगा मर कर? हिम्मत रखिए.
यह भी पढ़ें: Video: लड़ते-लड़ते दुकान में जा घुसे सांड, एक हो गया बेहोश, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना
Discover more from News Hub
Subscribe to get the latest posts sent to your email.