एक मक्खी ने जिता दिए 17 करोड़ रुपये! गोल्फ के मैदान में छोटी सी जान बनी बाजीगर- वीडियो देख नहीं आएगा यकीन

सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसे-ऐसे वीडियो वायरल होते हैं जिन्हें देखकर आंखों पर यकीन करना मुश्किल हो जाता है. लेकिन इस बार जो नजारा सामने आया उसने लोगों को हैरान कर दिया. गोल्फ के मैदान में करोड़ों का खेल चल रहा था, खिलाड़ी ने आखिरी शॉट खेला और फिर किस्मत ने ऐसा पलटा मारा कि हर कोई दंग रह गया.जी हां , यहां 17 करोड़ की बाजी कोई खिलाड़ी नहीं बल्कि एक मक्खी जीत ले गई. वीडियो देखने के बाद आपकी हैरानी यकीन में बदल जाएगी.
एक मक्खी ने जिताए 17 करोड़ रुपये
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स गोल्फ खेलता दिखाई दे रहा है. बताया जा रहा है कि उस गेम का विनिंग प्राइज करीब 17 करोड़ रुपये था. वीडियो में दिखता है कि जब खिलाड़ी फाइनल शॉट खेलता है तो उसकी बॉल दूर जाती है और सीधे होल के पास जाकर रुक जाती है. नजारा देखकर वहां मौजूद सभी लोग दंग रह जाते हैं क्योंकि बॉल का आधा हिस्सा होल में लटका होता है और आधा बाहर जमीन पर रहता है. सबकी निगाहें उस बॉल पर टिक जाती हैं कि अब ये अंदर गिरेगी या नहीं. तभी अचानक चमत्कार होता है और एक मक्खी उड़ते-उड़ते आती है और उस बॉल पर आकर बैठ जाती है.
कैमरा जूम करने पर सामने आई सच्चाई
मक्खी जैसे ही बॉल पर आकर बैठती है वैसे ही बॉल तुरंत होल में जाकर गिर जाती है. जब बाद में कैमरे को जूम करके देखा जाता है तो ये कारनामा साफ दिखाई देता है जिसमें मक्खी बॉल को होल के अंदर धकेलती दिखाई देती है. वीडियो देखकर लोगों का माथा सन्न है और लोग कह रहे हैं कि वो कोई मक्खी नहीं बल्कि ऊपर वाले का भेजा हुआ फरिश्ता था. किस्मत जब मेहरबान होती है तो बंदा अपने आप पहलवान हो जाता है.
यह भी पढ़ें: Video: लड़ते-लड़ते दुकान में जा घुसे सांड, एक हो गया बेहोश, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना
यूजर्स रह गए हैरान
वीडियो को Dony Paul नाम के फेसबुक अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…भाई किस्मत वाला है. एक और यूजर ने लिखा…खिलाड़ियों का साथ तो ऊपर वाला भी देता है बस जीतने का जज्बा होना चाहिए. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा….वो कोई मक्खी नहीं बल्कि ऊपर वाले का भेजा हुआ फरिश्ता था.
यह भी पढ़ें: यमराज का भैंसा आ ही रहा होगा… बिजी सड़क पर बाइक से खतरनाक स्टंट करता दिखा युवक, यूजर्स बोले- इस बेवकूफी के लिए 2 शब्द
Discover more from News Hub
Subscribe to get the latest posts sent to your email.