Video: आ गया स्वाद! बाढ़ में पुल पार कर रहे थे बाइकर्स, फिसल कर नदी में गिरे, वीडियो वायरल

Odisha News: ओडिशा के कोरापुट जिले से एक भयावह हादसे का वीडियो सामने आया है, जहां पानी से भरे पुल को पार करते समय मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोग तेज बाढ़ के पानी में बह गए. इस घटना का वीडियो भी सोशल मडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि इतने भीषण सैलाब के बीच मोटरसाइकिल निकालना कितना भारी पड़ गया.
तीनों बाइक सवार बाढ़ के पानी में बहने लगे
बता दें कि ये खतरनाक घटना बोरीगुम्मा ब्लॉक के अंतर्गत मालदा-कैलारी पुल पर हुई है, जहां लगातार बारिश के बाद पानी करीब पांच फीट तक बढ़ गया था. वीडियो में साफ देखा गया है कि तीन बाइक सवार लोग जलमग्न पुल को पार करने की कोशिश कर रहे हैं और अचानक भारी सैलाब की चपेट में आ जाते हैं.
कोरापुट, #ओडिशा बाढ़ग्रस्त पुल पार करते समय बह गए तीन बाइक सवार, मोबाइल मै कैद हुआ हैरान करने वाला वीडियो
गुरुवार को ओडिशा के कोरापुट जिले में एक जलमग्न पुल को पार करने का प्रयास करते समय मोटरसाइकिल सवार तीन व्यक्ति बाढ़ के पानी में बह गए। #FloodAlert #Flood #Floods #FloodRelief pic.twitter.com/y4SH9CX0vC
— DINESH SHARMA (@medineshsharma) August 29, 2025
बाइक चलाने वाले युवक का बैलेंस बिगड़ता है और वह पलट जाती है, जिसके बाद तीनों पानी में बहने लगते हैं. आसपास पर मौजूद लोग उन्हें बचाने की कोशिश करते हैं और तुरंत उन्हें पानी से बाहर निकालते हैं और तीनों की जान बाल-बाल बच जाती है.
लोगों ने बाइक सवारों की लापरवाही पर उठाए सवाल
वीडियो में साफ देखा गया है कि इतनी भारी मात्रा में पानी होने के बाद भी युवक पुल पार करने की कोशिश करता है. अगर मौके पर मौजूद लोग उनकी मदद न करते तो उनकी जान भी जा सकती थी, लेकिन हादसे में उनकी बाइक बाढ़ में बह गई. बताया जा रहा है कि तीनों को मामूली चोटें आई है.
इस हादसे के दौरान वहां पर मौजूद कुछ लोगों ने इस घटना का वीडियो अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड किया, जो अब वायरल हो रहा है. लोगों ने वीडियो को देखने के बाद बाइक सवारों की लापरवाही पर सवाल उठाए तो वहीं कुछ लोगों ने स्थानीय लोगों की तुरंत कार्रवाई करने की तारीफ की.
Discover more from News Hub
Subscribe to get the latest posts sent to your email.